scriptयोगी सरकार ने यूपी के इस जोन को दिया इतनी बसों का तोहफा | Roadways Starts 10 New Buses from Varanasi zone District | Patrika News
वाराणसी

योगी सरकार ने यूपी के इस जोन को दिया इतनी बसों का तोहफा

कई जिलों को जोड़ेगा नई बसों का संचालन।

वाराणसीOct 29, 2018 / 09:36 am

रफतउद्दीन फरीद

UP Roadways

यूपी रोडवेज

वाराणसी. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाराणसी मंडल को कनेक्टिविटी के लिहाज से और बेहतर बनाने के लिये पड़ोस और यूपी के दूसरे जिलों से बसों के सहारे जोड़ा जाएगा। इसके लिये वाराणसी मंडल से 10 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे वाराणसी से दूसरे जिलों में आवागमन आसान होगा।
– नई बसों में से सोनभद्र से लखनऊ के बीच चार, शक्तिनगर से गोरखपुर के लिये चार ओर सोनभद्र से कानपुर के लिये दो बसें चलायी जाएंगी।

– सोनभद्र से सुबह 10 बजे चलकर रात नौ बजे लखनऊ पहुंचेगी। ये मिर्जापुर, गोपीगंज और प्रतापगढ़ होकर जाएंगी।
– लखनऊ से बस सुबह छह बजे चलेगी और रात को 11.55 बजे सोनभद्र पहुंचेगी।

– बाकी दो बसें सोनभद्र से सुबह 11 बजे रवाना होकर वाया मिर्जापुर, औराई, भदोही, प्रतापगढ़ होते हुए रात 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगी।
– लखनऊ से सुबह पांच बजे चलकर वापस सोनभद्र रात 11 बजे पहुंचेंगी।

– सोनभद्र से शाम 5.20 बजे वाया मिर्जापुर, गोपीगंज, प्रयागराज और फतेहपुर होते हुए भोर में 3.30 बजे कानपुर पहुंचेंगी।
– कानपुर से सुबह 10 बजे चलकर शाम 7.45 बजे वापस सोनभद्र पहुंचेगी।

गोरखपुर से शाम पांच बजे चलकर सुबह पांच बजे अमलोरी पहुंचेगी।

दूसरी बस अमलोरी से सुबह छह बजे चलकर शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
तीसरी बस गोरखपुर से सुबह छह बजे चलेगी जबकि चार नंबर की बस शाम को चार बजे चलेगी और सुबह पांच बजे पहुंच जाएगी।

Home / Varanasi / योगी सरकार ने यूपी के इस जोन को दिया इतनी बसों का तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो