scriptPM के संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार के खिलाफ RSS से जुड़े इस संगठन का बड़ा विरोध मार्च | RSS relevant organization protest march against Modi government | Patrika News
वाराणसी

PM के संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार के खिलाफ RSS से जुड़े इस संगठन का बड़ा विरोध मार्च

-मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे-नीतियों का किया मुखर विरोध

वाराणसीOct 04, 2019 / 01:31 pm

Ajay Chaturvedi

बीएमएस का विरोध मार्च

बीएमएस का विरोध मार्च

वाराणसी. PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी सरकार के खिलाफ बगावती तेवर वो भी आरएसएस के आनुसांगिक संगठन द्वारा। इस संगठन ने निकाला विरोध मार्च और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो किलोमीटर लंबे इस विरोध मार्च में शामिल लोग हाथों में झंड़ा, बैनर, तख्तियां लिए हुए और नारेबाजी करते चल रहे थे। इसमें तमाम संस्थानों, विभागों और निगमों के कर्मचारी भी शामिल रहे।
दरअसल बनारस में लंबे अरसे से केंद्र सरकार की मुखालफ का दौर चल रहा है। खास तौर पर सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार के विरोध में लामबंद हो गए हैं। वो सरकार के निगमीकरण व निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। इसमें रेलवे, डीएलडब्ल्यू, बिजली विभाग के कर्मचारी प्रमुख हैं। ऐसे में शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आरएसएस से के आनुसांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला और लंबा विरोध मार्च निकाला।
बीएमएस का विरोध मार्च
IMAGE CREDIT: पत्रिका
इस विरोध मार्च में भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर वाराणसी जिला समिति के सभी उद्योगों की सम्बद्ध यूनियनों के कार्यकर्ता जिसमें – रेल , डीएलडब्ल्यू, विद्युत, भेल, बैंक, ग्रामीण बैंक, डाक, पोस्टल, मुद्रण, प्रतिरक्षा, सीमेन्ट, इंजीनियरिंग, सुगर, डिस्टलरी, सार्वजनिक उपक्रमों, वित्तीय संस्थान, परिवहन, वाणिज्य, बीमा, स्थानीय निकाय, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जलकल, सूडा, डूडा, आंगनबाड़ी, आशा कर्मियों आदि विभिन्न उद्योगों में नियोजित कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर से सामाजिक सुरक्षा सुविधा, वेतन, बोनस, भविष्यनिधि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधा लागू कराने तथा भारत सरकार द्वारा श्रम कानूनों में लाने वाले संशोधन प्रस्ताव को वापस लेने, पूर्वांचल के शान डी एलडब्ल्यू के निगमीकरण के विरोध में डाकघर कैंट में एकत्रित होकर जिला मुख्यालय तक पंक्तिबद्ध ढंग से रैली निकाली।
बीएमएस का विरोध मार्च
IMAGE CREDIT: पत्रिका
उन्होंने देश, उद्योग एवं कर्मचारी हितों के नारे लगाते हुए अनुशासित ढंग से संगठन के निर्णय का पालन करते हुए पदयात्रा निकालकर जिलाधिकारी को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पदयात्रा रैली का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के मंत्री राम आसरे मौर्य एवं जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद पाल ने किया।
रैली में अनुशासन कार्य संघ के संगठन मंत्री ( पूर्वी क्षेत्र ) रामकृष्ण गुप्ता, उद्योगों के प्रमख राजेश सिंह, विरेन्द्र सिंह , उर्मिला यादव, राजेश्वरी चौरसिया, शिवकुमार सिंह, दूधनाथ ( विभाग प्रमुख ) महेन्द्र पाठक, सुनील, नरेन्द्र मिश्र, बीडी दूबे, केएम तिवारी , नवीन सिन्हा, प्रदीप यादव, शशांक मिश्रा, गोपाल गिरि, लालता प्रसाद पटेल, बालकृष्ण शर्मा, राजेन्द्र सिंह, गौरव सिंह, अजय उज्जैन, नित्यानंद, अरूण, अनिल श्रीवास्तव, रणजीत पांडेय, अविनाश पाठक, प्रमोद दुबे आदि शामिल रहे। संचालन जिला मंत्री राकेश पांडेय ने किया जबकि संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अयोध्या प्रसाद शुक्ल ने आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो