scriptनरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में सपा ने बदली रणनीति | Samajwadi Party New Strategy Against Narendra Modi In Varanasi | Patrika News
वाराणसी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में सपा ने बदली रणनीति

सपा प्रत्याशी शालिनी यादव के पक्ष में गोलबंदी हुई तेज।

वाराणसीMay 09, 2019 / 12:06 pm

Ajay Chaturvedi

अखिलेश यादव और मायावती

अखिलेश यादव और मायावती

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही गढ़ में चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी ने घेरेबंदी शुरू कर दी है। पार्टी के सूबे के मुखिया ने नई रणनीति के तहत स्थानीय पदाधिकारियों को काम करने का निर्देश दे दिया है। पार्टी ने अपनी प्रत्याशी के पक्ष में हवा बनाने के लिए पूरी फौज खड़ी कर दी है।
नई रणनीति के तहत नई चुनाव संचालन समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में हर वर्ग के लोगों को जगह दी गई है। यानी बनारस के हर तबके तक पहुंचने का जतन किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस रणनीति के तहत सोशल इंजीनियरिंग का भी दांव बेहद करीने से चला है।
बता दें कि यह रणनीति सपा के ही कुछ लोगों द्वारा पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नोटा का प्रचार करने के बाद आई है। ऐसे में इस रणनीति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरे सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की भी कोशिश की गई है। खास तौर पर यादव, पटेल और अल्पसंख्यक वर्ग को साधने को पूरी ताकत झोंक दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के स्तर से जारी इस समिति में इन लोगों को शामिल किया गया है…

डॉ पीयूष यादव
राजकुमार जायसवाल
शालिनी यादव
शतरुद्र प्रकाश
सुरेंद्र पटेल
महेंद्र सिंह पटेल
समद अंसारी
आत्मा राम यादव
सतीश फौजी
अखिलेश मिश्र
दिलीप डे
कन्हैया लाल गुप्ता
पारसनाथ जायसवाल
डॉ ओपी सिंह
भैयालाल कन्नौजिया
अशफाक अहदम डब्लू
मनोज राय धूपचंडी
रामसिंह यादव
किशन दीक्षित
राजू यादव
यशोदा पटेल
पूजा यादव
भीम यादव
अरुण यादव
विजेंद्र पटेल
जगनारायण पटेल
अमीर चंद्र पटेल
दुलारी सहानी
उमाकांत सिंह
रियाजुल अंसारी
हाजी तफसीद।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Varanasi / नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में सपा ने बदली रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो