scriptनरेंद्र मोदी ने नामांकन में ही खर्च कर दिए इतने रुपये, संजय सिंह ने कहा रद्द हो नामांकन | Sanjay Singh Big allegation About Narendra Modi Nomination Expense | Patrika News
वाराणसी

नरेंद्र मोदी ने नामांकन में ही खर्च कर दिए इतने रुपये, संजय सिंह ने कहा रद्द हो नामांकन

-चुनाव आयोग से मिलकर की शिकायत- नरेंद्र मोदी का नामांकन रद्द करने की मांग-शहीद हेमंत करकरे का अपमान करने वालो को हराकर जवाब दे जनता-धर्म के आधार पर वोट बटोरने का आरोप

वाराणसीApr 27, 2019 / 06:13 pm

Ajay Chaturvedi

नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते संजय सिंह

नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते संजय सिंह

वाराणसी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगया है। उन्होंने कहा है कि मोदी ने अपने नामांकन में ही चुनाव खर्च की सीमा का उल्लंघन कर दिया। सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर मोदी का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
मीडिया से मुखातिब आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने काशी में नामांकन के दौरान चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं। कहा कि उन्होंने केवल एक दिन में ही तय चुनाव खर्च सीमा से ज्यादा खर्च कर दिया। बताया कि मोदी ने एक दिन में ही 01 करोड़ 27 लाख से ज्यादा की रकम खर्च कर दी। बताया कि उनके नामांकन में केंद्र सरकार के मंत्रियों की फौज और एनडीए के नेता चार्टेड प्लेन से आए। पूरे बनारस के सभी होटल देश के विभिन्न राज्यों से आए भाजपाजनों से भरे थे। लंच के हजारों पैकेट बांटे गए। सैकड़ो गाड़ियां नामांकन में शामिल थी। झंडो, बैनरों, पोस्टरों से पूरा शहर पाट दिया गया। सोशल मीडिया और साउंड,स्टेज आदि पर भी लाखों खर्च किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य बहुत सारे खर्च किए गए।
नामांकन जुलूस के दौरान धार्मिक आधार पर झांकियों तथा साउंड बॉक्स आदि के माध्यम से जनता को प्रभावित किया जा रहा था। शिव, हनुमान का रूप धरकर कलाकारों से हर-हर मोदी का नारा लगवाया जा रहा था।
संजय सिंह ने जिला निर्वाचन विभाग के एडीएम प्रशासन से मिल कर शिकायत दर्ज कराते हुए खर्च का डिटेल, फोटोग्राफ्स और वीडियो का पेन ड्राइव सौंपते हुए कहा कि इस आधार पर मोदी जी का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।
कहा कि नामांकन के एक दिन पूर्व भी कई करोड़ रुपये खर्चकर रोड शो किया गया। लंका से गौदोलिया तक 07.30 किलोमीटर तक शहर को सजाने में करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए। इसके लिये स्कूलों आदि सहित सभी सार्वजनिक संस्थानों का खुलेआम दुरपयोग किया गया।
संजय सिंह ने वोटर्स से अपील की कि शहीद हेमंत करकरे का अपमान करने वालो को हराकर जवाब दें। साथ ही धर्म के आधार पर वोट बटोरने का आरोप लगयाा।


इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह,जिला प्रभारी आलोक त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया समन्यक सभाजीत जी, श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवकांत वर्मा, एडवोकेट ऋषिकेश कुमार(सुप्रीम कोर्ट), जिला सचिव जयप्रकाश यादव,मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल,विनोद जायसवाल,अरविंद पटेल,पल्लवी वर्मा,अखिलेश पांडेय,मोहसिना परवीन आदि सम्मिलित थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
एडीएम प्रशासन से शिकायत कर बाहर निकलते संजय सिंह

Home / Varanasi / नरेंद्र मोदी ने नामांकन में ही खर्च कर दिए इतने रुपये, संजय सिंह ने कहा रद्द हो नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो