scriptKrinshna janmashtami 2019: 23 और 24 दोनों दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त | shri Krishna Janmashtami 2019 Shubh muhurt Date 23 and 24 august tithi | Patrika News
वाराणसी

Krinshna janmashtami 2019: 23 और 24 दोनों दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त

वाराणसीAug 23, 2019 / 10:25 am

sarveshwari Mishra

laddu gopal

laddu gopal

वाराणसी. जनमाष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ था। लेकिन हम आपको बता दें कि कृष्ण जनमाष्टमी 23 और 24 दोनों दिन है। हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार विष्‍णु के आठवें अवतार कृष्‍ण का जन्‍म भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस हिसाब से अष्‍टमी 23 अगस्‍त को पड़ रही है जबकि रोहिणी नक्षत्र इसके अगले दिन यानी कि 24 अगस्‍त को है। आपको बता दें कि पंडितों का मानना है कि गृहस्थियों के लिए जन्माष्टमी का व्रत निर्विवाद रूप से 23 अगस्‍त को है। लेकिन अगर आप आज व्रत नहीं रह पाए हैं तो घबराए नहीं आप 24 अगस्त यानि कल भी व्रत रह सकते हैं।
जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
जन्‍माष्‍टमी की तिथि: 23 अगस्‍त और 24 अगस्‍त
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 23 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 24 अगस्‍त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 24 अगस्‍त 2019 की सुबह 03 बजकर 48 मिनट से
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 25 अगस्‍त 2019 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट तक
भगवान कृष्ण का ऐसे तैयार करें झूला
कई लोग बाज़ारों से सोने-चांदी और महंगे मेटल्स का झूला लाते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से बाज़ार से झूला लाएं और इस तरह सजाएं. इसके लिए आपको चाहिए फूल, लाल मखमल या रेशमी कपड़ा, झूला, कान्हा जी का स्थान (कुर्सी), स्थान पर रखने के लिए लाल छोटा तकिया या गद्दा और झूला सजाने के लिए लेस या झालर।
ऐसे सजाएं ठाकुर जी का झूला
बाज़ार से एक झूला लाएं। फिल उस झूले के बाहरी कोनों पर झालर या लेस लगाएं। अब इस झूले में लाल मखमल या रेशमी कपड़ा बिछाएं। झूले में चारो तरफ फूल बिछाकर कान्हा जी के स्थान पर छोटा तकिया और गद्दा रखें। अब कान्हा जी को तैयार कर झूले में बिठाएं।

Home / Varanasi / Krinshna janmashtami 2019: 23 और 24 दोनों दिन मनाई जाएगी जनमाष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो