scriptPM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी | Siddharthnagar Visit PM Modi said Purvanchal medical hub of country | Patrika News
वाराणसी

PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी

– क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि यूपी के इतिहास में एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? : पीएम मोदी – पीएम मोदी ने जनता को बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां – मोदी ने पूर्व की सरकारों की जमकर की खिंचाई और उन्हें आईना दिखाया

वाराणसीOct 25, 2021 / 12:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी

PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश को नौ मेडिकल कालेजों का तोहफा दिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहाकि, क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि यूपी के इतिहास में एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता। पूर्वांचल सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का मेडिकल का हब बनेगा।
PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी
विपक्ष को दिखाया आईना :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर को भगवान महात्मा बुद्ध की क्रीड़ा स्थली सिद्धार्थनगर में 2239 करोड़ की लागत से तैयार नौ मेडिकल कालेजों का बटन दबाकर उद्धाटन किया। इसके बाद यूपी की जनता को दिए संदेश में जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई वहीं पूर्व की सरकारों की जमकर खिंचाई की और उन्हें आईना दिखाया।
PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी
मेडिकल की पढ़ाई के खुलेंगे नए रास्ते :- पीएम मोदी ने कहाकि, नौ नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए हैं, 5,000 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिकल्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है।
पूर्वांचल की छवि को पूर्ववर्ती सरकारों ने खराब की :- प्रधानमंत्री मोदी ने कहाकि, हमको भरोसा है कि पूर्वाचल सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का मेडिकल का हब बनेगा। जिस पूर्वांचल की छवि को पूर्ववर्ती सरकारों ने खराब कर दी थी, वह पूर्वांचल अब सेहत के क्षेत्र में नया उजाला देने जा रहा है।
पीएम ने साझा की एक जानकारी :- प्रधानमंत्री मोदी ने एक जानकारी साझा की कि, इससे पहले योगी जी मुख्यमंत्री नहीं थे। सांसद के रूप में उनकी छोटी उम्र थी। इसके बाद भी उन्होंने पूर्वांचल की स्वास्थ समस्या को संसद में उठाया था। योगी जी ने दिमागी बुखार को बढऩे से रोक दिया।
इन नौ जिलों में हुआ मेडिकल कालेज का लोकार्पण :- पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के साथ ही देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और मिर्जापुर मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया।
PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी
हर जिले में हो एक मेडिकल कालेज, पीएम की सोच :- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार एवं कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहाकि, पीएम की सोच है कि हर जिले में एक मेडिकल कालेज हो। एक दिन में नौ मेडिकल कालेजों को समर्पित किया जा रहा है। यह छोटी बात नहीं है। सभी जिलों में रहने वाले लोगों को हेल्थ की सुविधाएं मिलेगी।
PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी
2016 तक सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज :- सीएम योगी

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि 1947 के पहले उत्तर प्रदेश में 3-4 मेडिकल कॉलेज थे, 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे।
पीएम मोदी वाराणसी में भी देंगे तोहफे :- इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5,189 करोड़ रुपए की लागत से तैयार विकास की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी प्रधानमंत्री आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस योजना के तहत सरकार पांच साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। साथ में सीएम योगी भी रहेंगे। दोपहर करीब एक बजे तक तक आराजीलाइन ब्लाक के मेहंदीगंज आएंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

Home / Varanasi / PM Modi UP Visit : पूर्वांचल सिर्फ यूपी का ही नहीं देश का बनेगा मेडिकल का हब : पीएम मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो