scriptसपा- बसपा में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिये पूर्वांचल की 26 सीटों पर किसे मिल सकता है टिकट | SP and Bsp probable candidate for Loksabha election 2019 | Patrika News
वाराणसी

सपा- बसपा में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिये पूर्वांचल की 26 सीटों पर किसे मिल सकता है टिकट

वाराणसी और गोरखपुर से सपा तो जौनपुर और गाजीपुर से बसपा लड़ेगी चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

वाराणसीFeb 21, 2019 / 04:57 pm

Akhilesh Tripathi

Mayawati and akhilesh

मायावती और अखिलेश

वाराणसी. यूपी में सपा और बसपा के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया गया है । पूर्वांचल की 26 सीटों में से कौशाम्बी (एससी), फूलपुर, इलाहाबाद, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (एससी) पर समाजवादी पार्टी जबकि डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), लालगंज (एससी), घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), गाजीपुर, भदोही पर बसपा चुनाव लड़ेगी।
इन सीटों पर लड़ेगी सपा

कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, गाजियाबाद, हाथरस (एससी), फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, खीरी, हरदोई (एससी), उन्नाव, लखनऊ, इटावा (एससी), कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशाम्बी (एससी), फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी (एससी), फैजाबाद, बहराइच (एससी), गोंडा, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (एससी)
इन सीटों पर लड़ेगी बसपा
सहारनपुर, बिजनौर, नगीना (एससी), अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर (एससी), अलीगढ़, आगरा (एससी), फतेहपुर सिकरी, आंवला, शाहजहांपुर (एससी), धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख (एससी), मोहनलालगंज (एससी), सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन (एससी), हमीरपुर, अम्बेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), लालगंज (एससी), घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), गाजीपुर, भदोही
पूर्वांचल में इन उम्मीदवारों का दावा मजबूत:

आजगमढ़ लोकसभा सीट

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में सपा से मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी, इस बार इस सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना है।
लालगंज लोकसभा सीट
लालगंज लोकसभा सीट से बसपा के घूरा राम को टिकट मिलना तय है।


घोसी लोकसभा सीट
घोसी लोकसभा सीट से बसपा से अब्बास अंसारी का नाम सबसे आगे चल रहा है और इनका टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है।
गाजीपुर लोकसभा सीट

इस सीट से बसपा से अफजाल अंसारी का टिकट तय माना जा रहा है ।

बलिया लोकसभा सीट
बलिया लोकसभा सीट से सपा के नीरज शेखर के चुनाव लड़ने की संभावना है।

भदोही लोकसभा सीट
भदोही लोकसभा सीट पर बसपा से रंगनाथ मिश्रा का टिकट तय है, हाल में ही पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रभारी बनाया है।

संतकबीरनगर लोकसभा सीट
संतकबीरनगर सीट से बसपा ने हाल ही में कुशल तिवारी लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है और उनका टिकट तय है।
डुमरियागंज लोकसभा सीट
डुमरियागंज लोकसभा सीट पर बसपा के आफताब आलम का टिकट तय है। पिछले एक साल से वह क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं।


मिर्जापुर लोकसभा सीट
मिर्जापुर लोकसभा सीट से सपा से कैलाश चौरसिया का दावा सबसे मजबूत है और उन्हें इस सीट से टिकट मिलना तय है।
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बसपा के अशोक त्रिपाठी का टिकट मिलना तय है, हाल ही में बसपा ने उन्हें इस सीट से लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है।

कौशांबी लोकसभा सीट
यह सीट सपा के हिस्से में आई है और सपा से इंद्रजीत सरोज का टिकट तय माना जा रहा है।

Home / Varanasi / सपा- बसपा में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिये पूर्वांचल की 26 सीटों पर किसे मिल सकता है टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो