scriptशिक्षक व छात्रों ने विभागवार रोस्टर के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, लगाये पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ नारे | Teacher organised mashal julus against roster system in University | Patrika News
वाराणसी

शिक्षक व छात्रों ने विभागवार रोस्टर के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, लगाये पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ नारे

कहा केन्द्र सरकार रोस्टर के खिलाफ लाये अध्यादेश, नहीं तो चुनाव में जनता देगी जवाब

वाराणसीJan 29, 2019 / 08:15 pm

Devesh Singh

mashal julus

mashal julus

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए लोकसभा चुनाव 2019 के पहले विश्वविद्यालय व कॉलेजों में लागू रोस्टर प्रणाली बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षक व छात्रों ने सर्वोच्च न्यायालय के रोस्टर प्रणाली के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और जमकर पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का झटका, NGT की जांच में फेल हुआ बनारस
मलदहिया चौराहे से शिक्षक व छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस सिगरा होते हुए काशी विद्यापीठ के पास जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल शिक्षक व छात्रों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रोस्टर प्रणाली के विरोध में केन्द्र सरकार अध्यादेश नहीं लाती है तो चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना होगा। रोस्टर प्रणाली से आरक्षित वर्ग के छात्रों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। शिक्षक व छात्रों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय व कॉलेजों का इकाई मानने के स्थान पर विभाग को इकाई मान कर रोस्टर के माध्यम से आरक्षण देने को कहा है। इससे आरक्षित वर्ग के छात्रों को सबसे अधिक नुकसान होगा और उनके साथ न्याय नहीं हो पायेगा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार इस निर्णय के खिलाफ अध्यादेश नहीं लाती है तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। ३१ जनवरी को बीएचयू सिंह द्वार से रविन्द्रपुरी स्थित पीएम नरेन्द्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय तक मार्च निकाला जायेगा। मशाल जुलूस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आरक्षण बचाओ मोर्चा के उपमंत्री डा.उमाकांत पासवान, डा.अनिल चौधरी, प्रो.रंजन, काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज, डा.रमेश कुशवाहा, डा.अखिलेश कुमार, डा.दीपक आदि शिक्षक, छात्र व अन्य संगठन के सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में शिक्षक व छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा आरक्षण खत्म करने के लिए लाया गया रोस्टर

Home / Varanasi / शिक्षक व छात्रों ने विभागवार रोस्टर के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, लगाये पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो