scriptवाराणसी में चमक रहा सोना और चांदी, जानिए आज का भाव | Today gold and silver price in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में चमक रहा सोना और चांदी, जानिए आज का भाव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोने और चांदी के भाव में क्रिसमस से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सोमवार की रात में खुले भाव के अनुसार सोने के भाव में 5 दिनों में 300 रुपए की वृद्धि हुई है।

वाराणसीDec 26, 2023 / 09:53 am

SAIYED FAIZ

Today Gold Price in Varanasi

वाराणसी में चमक रहा सोना और चांदी, जानिए आज का भाव

वाराणसी। सोने और चांदी की चमक क्रिसमस से बढ़ती दिखाई दे रही है। वाराणसी सर्राफा बाजार में क्रिसमस से न्यू इयर तक दाम बढ़ने के आसार हैं। मंगलवार को जारी भाव में पिछले दो दिनों में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला है। बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। वाराणसी के सर्राफा बाजार में 26 दिसंबर को गोल्ड ब्रेड (गोल्ड बिस्कुट) प्रति दस ग्राम ₹62650/- है। इसके पहले 21 दिसंबर को यह कीमत ₹62250/ थी।
26 दिसंबर को सोने और चांदी का रेट

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ ने बताया कि वाराणसी सर्राफा बाजार में 26 दिसंबर को सोने की कीमत गोल्ड ब्रेड प्रति दस ग्राम ₹62650/- है, जो 24 कैरेट गोल्ड (RTGS 999.0) विथ जीएसटी ₹64850/ प्रति दस ग्राम हो जाती है। वहीं चांदी का दाम (99.50) ₹75300/- प्रति किलो और चांदी का सिक्का प्रति सैकड़ा ₹90000/- है।
बढ़ा चांदी का दाम

किशोर कुमार सेठ ने बताया कि 22 दिसंबर को चांदी का रेट (99.50) ₹74800/- प्रति किलो था, जो 22 दिसंबर को (99.50) ₹75300/- प्रति किलो हो गया। यह दाम अभी भी बरकरार है जिससे नए साल पर चांदी में चमक आने की उम्मीद है।
https://youtu.be/VSMgouGG5tQ

Hindi News/ Varanasi / वाराणसी में चमक रहा सोना और चांदी, जानिए आज का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो