scriptसोने और चांदी की चमक बरकरार, नये साल से पहले UP में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता | today gold and silver price in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

सोने और चांदी की चमक बरकरार, नये साल से पहले UP में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ज्वेलरी बाजार लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹63970 में है। वहीं वाराणसी में 24 कैरेट सोने का दाम जीएसटी के साथ तीन दिनों में 250 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी के साथ ₹65400 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

वाराणसीDec 29, 2023 / 02:56 pm

SAIYED FAIZ

up_gold_.jpg

UP GOLD Price

वाराणसी। महिलाओं को सोना और चांदी खरीदने के लिए अवसर की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे में नए वर्ष पर भी महिलाएं आभूषणों की दुकानों पर रुख कर रही हैं। सोने और चांदी की मार्केट में भी लगातार दाम बढ़ रहा है। स्वर्ण व्यापारियों की मानें तो क्रिसमस के बाद से दाम बढ़ना शुरू हुआ है जो 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रेट खुलने तक 24 कैरेट गोल्ड विथ जीएसटी 250 रुपए महंगा ही चुका है। बता दें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। वाराणसी के सर्राफा बाजार में 29 दिसंबर को गोल्ड ब्रेड (गोल्ड बिस्कुट) प्रति दस ग्राम ₹62850/- है। इसके पहले 26 दिसंबर को यह कीमत ₹62650/ थी। इसमें 200 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
29 दिसंबर को सोने और चांदी का रेट

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ ने बताया कि वाराणसी सर्राफा बाजार में 29 दिसंबर को सोने की कीमत गोल्ड ब्रेड प्रति दस ग्राम ₹62850/- है, जो 24 कैरेट गोल्ड (RTGS 999.0) विथ जीएसटी ₹65400 प्रति दस ग्राम हो जाती है। वहीं चांदी का दाम (99.50) ₹75500- प्रति किलो और चांदी का सिक्का प्रति सैकड़ा ₹90000/- है।
बढ़ा चांदी का दाम

किशोर कुमार सेठ ने बताया कि 27 दिसंबर को चांदी का रेट (99.50) ₹75400/- प्रति किलो था, जो 28 दिसंबर को रात में रेट खुलने पर (99.50) ₹75500 /- प्रति किलो हो गया। यह दाम अभी भी बरकरार है जिससे नए साल पर चांदी में चमक आने की उम्मीद है।
https://youtu.be/VSMgouGG5tQ

Hindi News/ Varanasi / सोने और चांदी की चमक बरकरार, नये साल से पहले UP में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो