scriptवाराणसी की ये ट्रेन अब बलिया से दिल्ली तक कराएगी सफर, सांसद ने भेजा रेलवे को प्रस्ताव | train of Varanasi will now travel from Ballia to Delhi Railway Board | Patrika News
बलिया

वाराणसी की ये ट्रेन अब बलिया से दिल्ली तक कराएगी सफर, सांसद ने भेजा रेलवे को प्रस्ताव

वाराणसी से मुंबई तक जाने वाली कामयानी एक्सप्रेस ट्रेन को हाल ही में बलिया तक विस्तारित किया गया है। इस ट्रेन के बलिया से चलाए जाने के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने वाराणसी से चलने वाली एक और ट्रेन को बलिया तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा है।

बलियाDec 25, 2023 / 04:13 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi New Delhi Superfast Express Train

वाराणसी की ये ट्रेन अब बलिया से दिल्ली तक कराएगी सफर, सांसद ने भेजा रेलवे को प्रस्ताव

वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार भारतीय रेल कार्य कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बलिया तक विस्तारित किया गया है। इससे यात्रियों में खुशी की लहर है। वहीं बलिया के सासंद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रेलवे बोर्ड को एक और ट्रेन बलिया से चलाने का प्रस्ताव भेजा है। यह ट्रेन अभी वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चल रही है। सांसद के प्रस्ताव पर रेलवे बॉर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल को रुट परिक्षण और सर्वे आदि का काम सौंपा है। यह ट्रेन वाराणसी के बनारस जंक्शन से रोजाना रात 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है।
बनारस-नई दिल्ली ट्रेन के लिए भेजा प्रस्ताव

वाराणसी के बनारस जंक्शन से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन रोजाना रात साढ़े 11 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होती है। इस ट्रेन को अब बलिया से चलाए जाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रेलवे बोर्ड को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि ‘पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की यह ट्रेन बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट बनारस स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। रात में 11 बजे बनारस से नई दिल्ली को रवाना होती है। यदि इस ट्रेन का विस्तार बलिया तक कर दिया जाए तो वह अपराह्न तीन बजे बलिया स्टेशन पहुंच जाएगी। तकनीकी जांच रखरखाव आदि के लिए चार घंटे का समय पर्याप्त है। इसके बाद रात आठ बजे बलिया स्टेशन से छूटकर अपने निर्धारित समय 11 बजे तक बनारस स्टेशन पहुंच जाएगी। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो सकेगी। दिल्ली स्टेशन से रात में 10.50 बजे यह ट्रेन खुलती है और सुबह दस बजे बनारस स्टेशन पहुंचती है।’
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को होगी सहूलियत

रेलवे को भेजे गए इस प्रस्ताव पर यदि कार्य होता है तो बलिया और आस-पास के इलाकों में रहने वाले मेधावी छात्रों को प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली जाने में सहूलियत होगी। इससे कम समय में वो वाराणसी होते हुए प्रयागराज और बलिया से ही डायरेक्ट नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार ‘ट्रेन संख्या 11071/11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस को पिछले दस दिसंबर को रेलवे बोर्ड ने बलिया तक विस्तारित कर दिया। अब यह ट्रेन बनारस से नहीं बल्कि कैंट स्टेशन होते हुए बलिया स्टेशन के बीच चल रही है। बलिया सांसद ने इस ट्रेन का हवाला देते हुए बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट को भी बलिया तक चलाने की मांग की है।’
https://youtu.be/0iFzsKZs0kY

Home / Ballia / वाराणसी की ये ट्रेन अब बलिया से दिल्ली तक कराएगी सफर, सांसद ने भेजा रेलवे को प्रस्ताव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो