scriptयूपी बोर्ड रिजल्ट 2019- टॉप 10 में 14 नाम जिसमें 10 छात्राएं, टॉपर्स में पूर्वांचल के सिर्फ 04 छात्र | UP Board Result 2019 Class 12th Girls on top | Patrika News
वाराणसी

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019- टॉप 10 में 14 नाम जिसमें 10 छात्राएं, टॉपर्स में पूर्वांचल के सिर्फ 04 छात्र

टॉप 10 की सूची से वाराणसी गायब।

वाराणसीApr 27, 2019 / 01:56 pm

Ajay Chaturvedi

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखती छात्राएं

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखती छात्राएं

वाराणसी. माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार प्रदेश की टॉप 10 की सूची में 14 विद्यार्थी हैं। इसमें पूर्वांचल के केलव 04 विद्यार्थी हैं। सबसे मजेदार यह कि टॉप 10 में 14 छात्र हैं जिसमें 10 छात्राएं हैं।
टॉपर्स लिस्ट

1-1-तनु तोमर कानपुर-97.80 -(बागपत)
2-2-भाग्यश्री उपाध्याय-95.20 (गोंडा)
3-3-आकांक्षा शुक्ल-94.80-(प्रयागराज)
4-4-युवराज-94.60- बराउत (बागपत)
5-5-दीक्षा-93.80-(फतेहपुर)
6-5-श्वेता सिंह-93.80-(मऊ)
7-6-अंकिता कुमारी-93.40-(लखनऊ)
8-6-ऋषि राज भार्गव-93.40-(बाराबंकी)
9-7-श्वेता सिंह-93.20-(गाजीपुर)
10-8-प्रशांत कुमार-92.80-(मुरादाबाद)
11-8-दृष्टि-92.80–(इटावा)
12-8–आकांक्षा सिंह- 92.80-(आजमगढ़)
13-9-अतिथि कुमार-92.80-(लखनऊ)
14-10-शिवांगी पांडेय-92.8-(अमेठी)

इंटरमीडिएट के टॉपर्स
2018 में यूपी बोर्ड इंटर में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले पांच विद्यार्थी थे और पांचों ही लड़कियां रहीं। इसमें अव्वल रही फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी जिन्होंने 96.20 फीसदी अंक हासिल किया था। दूसरे नंबर पर थीं कानपुर देहात की भावना, फतेहपुर की सोनम सिंह, यहीं की विजय लक्ष्मी इन सभी ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। तीसरे स्थान पर हैं फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी और अनुराधा पांडेय इन दोनों ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किया था। चौथे स्थान पर रहे हरदोई के य़शवीर सिंह, फतेहपुर के दर्शिका सिंह इन को मिले थे। 95.20 फीसदी अंक। पांचवें स्थान पर थे, सीतापुर के अनुराग वर्मा, कानपुर के शतकशी मिश्रा, हमीरपुर की सपना, फतेहपुर की आकांक्षा, बलरामपुर के शिवम मोदनवाल और बलिया की सुधा कुमारी गुप्ता। इन सभी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इनके अलावा छठवें नंबर पर हैं सीतापुर के अर्पित कुमार अवस्थी, प्रतापगढ़ की गार्गी, इलाहाबाद की आस्था सिंह, फतेहपुर की आराधना, फतेहपुर की महिमा गुप्ता, फतेहपुर की अभिलाषा द्विवेदी, फतेहपुर की ही प्रिया मिश्रा और रिशु तिवारी। इन सभी ने 94.80 फीसदी अंक हासिल किए थे। इन सभी ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Home / Varanasi / यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019- टॉप 10 में 14 नाम जिसमें 10 छात्राएं, टॉपर्स में पूर्वांचल के सिर्फ 04 छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो