scriptबदमाशों की पिटाई से घायल कार्यकर्ता पनारू का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राजबब्बर ने कहा, जल्द स्वस्थ हों, हमें मार्ग दर्शन चाहिए | UP President Rajbabar visited hospital to meet Congress worker | Patrika News
वाराणसी

बदमाशों की पिटाई से घायल कार्यकर्ता पनारू का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राजबब्बर ने कहा, जल्द स्वस्थ हों, हमें मार्ग दर्शन चाहिए

– कहा, आप हैं अभिभावक, हमें आपकी है बहुत जरूरत-राजबब्बर ने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देंगे जानकारी-प्रदेश अध्यक्ष को देख रो पड़े पनारू राम

वाराणसीApr 20, 2019 / 06:31 pm

Ajay Chaturvedi

अस्पतला में घायल कार्यकर्ता से मिलते राजबब्बर

अस्पतला में घायल कार्यकर्ता से मिलते राजबब्बर

वाराणसी. बदमाशों की पिटाई से घायल कांग्रेस कार्यकर्ता पनारू राम की जानकारी होते ही प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर पहुंच गए अस्पताल। वहां कार्यकर्ता से मिल कर हाल जाना। साथ ही कहा, आप हम सबके अभिभावक हैं, पूरी पार्टी आपके साथ है। आप जल्द स्वस्थ हों, हमें आपका मार्ग दर्शन चाहिए। उधर राजबब्बर को अपने पास देख पनारू की आखें सजल हो उठीं। बता दें कि हरहुआ के काजीसराय निवासी पनारू की शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी थी।
प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पनारू राम से कहा, आप हम सबके आदरणीय हैं । हम सबको आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद की हमेशा जरूरत रहेगी। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज बब्बरजी ने भरोसा देते हुए कहा कि हम शीघ्र ही आपकी भेंट आदरणीय प्रियंकाजी एवं राहुल गांधीजी से करवाएंगे। अपने बीच प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को देख उपस्थित लोगों के चेहरों पर एक तरफ जहां खुशी थी वहीं भाउकता में आंखे सजल हो गईं।
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय राय ने राज बब्बर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया कि,जिस व्यक्ति ने पनारू राम के ऊपर हमला किया उसके खिलाफ स्थानीय बड़ागांव थाने में एफ़आईआर दर्ज हो गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लगी है। पनारू राम हम सबके अभिभावक हैं। कांग्रेस परिवार के एक समर्पित योद्धा हैं। हम इनके सम्मान और इनके जीवन रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
घायल बुजुर्ग नेता पनारू राम ने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से कहा कि, हम सब कांग्रेस के समर्पित सिपाही हैं। कांग्रेस ने हमे वह सबकुछ दिया जो हमे जरूरी था। हमने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सौंप दिया। आगे भी हम अपने इस दायित्व से पीछे नही हटेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के आने की सूचना मिलते ही हरहुआ स्थित दी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों की संख्या में वाराणसी कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा समर्थक उपस्थित हो गए । लोगों ने राजब्बरजी का जयघोष के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय, देवेंद्र सिंह, रामसनेही पांडेय, डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह, राजीव कुमार, लालबहादुर दूबे, सुरेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अनिल कुमार, चक्रवर्ती पटेल, निजामुद्दीन ,रविन्द्र कुमार, राम लाल राम, खुशहाल राम, रामचन्दर ,लालजी लाल इंजीनियर, डॉ. अख़्तर आदि मौजूद रहे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Varanasi / बदमाशों की पिटाई से घायल कार्यकर्ता पनारू का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राजबब्बर ने कहा, जल्द स्वस्थ हों, हमें मार्ग दर्शन चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो