scriptVaranasi Beggar-free DM master plan for beggars in Varanasi | Varanasi Beggar-free : वाराणसी में भिखारियों के लिए डीएम का मास्टर प्लान, मिलेगी ये सुविधा | Patrika News

Varanasi Beggar-free : वाराणसी में भिखारियों के लिए डीएम का मास्टर प्लान, मिलेगी ये सुविधा

locationवाराणसीPublished: Mar 26, 2023 08:01:50 am

Submitted by:

Patrika Desk

Varanasi Beggar-free : डीएम ने नशा करने वाले चिह्नित भिखारियों को नशा मुक्ति केंद्र भेज कर उनके नशे की आदात छुड़ाने का भी निर्देश क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी को दिया है।

Varanasi Beggar-free
Varanasi Beggar-free : वाराणसी में भिखारियों के लिए डीएम का मास्टर प्लान, मिलेगी ये सुविधा
वाराणसी। जिंदादिल शहर बनारस में अब आप को तंग करते भिखारी नहीं दिखेंगे। जी-20 समिट के पहले काशी को भिखारी मुक्त के अभियान के अंतर्गत 504 चिह्नित भिखारियों को शेल्टर होम भेजा जा चुका है। अब इन भिखारियों और आने वाले दिनों में मिलने वाले भखारियों की काउंसिलिंग के बाद जिला प्रशासन उन्हें सरकार योजनाओं का लाभ देने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत जिलाधिकारी एस राजलिंगम में सामाजिक संस्था के साथ एक समीक्षा बैठक कर जानकारी दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.