scriptUnnao Rape victim को न्याय दिलाने को कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, बोले पूर्व विधायक, UP बना उपद्रव प्रदेश | Varanasi Congress Candle March Against Unnao Rape Case | Patrika News
वाराणसी

Unnao Rape victim को न्याय दिलाने को कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, बोले पूर्व विधायक, UP बना उपद्रव प्रदेश

-उन्नाव रेप पीड़ित गवाहों के दुर्घटना में मारे जाने को बताया साजिश- प्रदेश सरकार पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप

वाराणसीJul 30, 2019 / 08:44 pm

Ajay Chaturvedi

उन्नाव रेप पीड़ित को न्याय दिलाने को कांग्रेस का कैंडिल मार्च

उन्नाव रेप पीड़ित को न्याय दिलाने को कांग्रेस का कैंडिल मार्च

वाराणसी. उन्नाव रेप पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बनारस कांग्रेस ने मंगलवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि यूपी अब उपद्रव प्रदेश बन कर रह गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।
उन्नाव की बेटी का बलात्कार फिर पीड़ित और उसके परिवार की रहस्यपूर्ण रोड एक्सीडेंट की घटना को लेकर जहां प्रदेश भर में राजनीति गर्म है। विपक्षी दल लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं। उसी कड़ी में मंगलवार को बनारस में कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण सत्याग्रह दर्ज कराया। कैंडिल मार्च बादशाहबाग पार्क स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से निकला और भारत माता मंदिर तक गया।
ये भी पढें- Unnao Rape Victim Issue- बीएचयू के छात्रों ने जताया विरोध, उठा BHU की शोध छात्रा के उत्पीड़न का भी मामला

Varanasi <a  href=
Congress Candle March” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/30/varanasi_congress_candle_march-1_4910742-m.jpg”>इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि लगातार आपराधिक घटनाक्रमों की गंभीर चपेट में उलझा है उत्तर प्रदेश। दरअसल यह उत्तम प्रदेश के लक्ष्य के विपरित उपद्रव प्रदेश बनता जा रहा है। सत्ता के संरक्षण में सत्तारूढ़ दल के लोग बेलगाम अपराध को अंजाम दे रहे हैं। सोनभद्र के बाद उन्नाव के रेप आरोपी अभियुक्त विधायक के इशारे पर हुई कथित दुर्घटना में रेप पीड़ित को पूरे परिवार सहित मारने की दुस्साहसिक घटना इसका ताजा उदाहरण है। शासन ऐसे पीड़ितों को संरक्षण देने की बजाय आरोपियों को बचाने में जुटा है। कहा कि कितनी हैरत की बात है कि इतने गंभीर आपराधिक आरोपों के बावजूद आरोपी विधायक को इतने दिनों में पार्टी से निकालना भी सत्ताधारी दल ने गैरजरूरी समझा है। ये हालात शर्मनाक हैं।
कैंडल मार्च में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, दुर्गा गुप्ता, वीरेन्द्र कपूर, प्रिन्स राय, विश्वनाथ कुंवर, मेवालाल बागी, पूनम कुंडू, प्रमोद श्रीवास्तव,जितेंद्र सेठ, राकेशचंद्र, अतुल मालवीय, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनीष चौबे, अफसर खान, राकेश पाठक, जंत्रलेश्वर यादव, अशोक पांडेय, मिठाई यादव, हरीश मिश्रा, शिवपाल श्रीवास्तव, शिवाजी सिंह, जे पी तिवारी, राघवेंद्र चौबे, रोहित दूबे, अनुभव राय, रंजीत सेठ आदि शामिल रहे।

Home / Varanasi / Unnao Rape victim को न्याय दिलाने को कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, बोले पूर्व विधायक, UP बना उपद्रव प्रदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो