scriptDhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति दूर होगी आर्थिक मंदी, साल में चार दिन ही खुलता है दरबार | Varanasi Dhanteras 2021 Maa Annapurna Darshan Corona Mukti economic | Patrika News
वाराणसी

Dhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति दूर होगी आर्थिक मंदी, साल में चार दिन ही खुलता है दरबार

– मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का चार दिन तक होगा दर्शन- महंत शंकर पुरी महाराज भक्तों के बीच वितरित करेंगे खजाना- करीब ढाई सौ साल से चली आ रही है परंपरा

वाराणसीOct 29, 2021 / 03:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति, दूर होगी आर्थिक मंदी

Dhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति, दूर होगी आर्थिक मंदी

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वदी

वाराणसी. आर्थिक मंदी और कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद पाने को मां अन्नपूर्णा के दरबार में धनतेरस को भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। मां की स्वर्णमीय प्रतिमा के दर्शन-पूजन का यह सिलसिला चार दिन अन्नकूट तक जारी रहेगा। अन्नकूट को मां अन्नपूर्णा को 56 किस्म का भोग लगाया जाएगा। और उसके बाद सभी भक्तों के बीच यह प्रसाद वितरित होगा। धनतेरस पर महंत शंकर पुरी महाराज भक्तों को मां अन्नपूर्णा का खजाना (अप्रचलित पैसा व अन्न) प्रसाद रूप में बांटेंगे।
धनतेरस से अन्नकूट तक होगा दर्शन :- महंत शंकर पुरी महाराज बताया कि, हर साल धनतेरस मां स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन शुरू होता है। इस वर्ष दो नवंबर से (धनतेरस पर्व) से शुरू होकर 5 नवंबर अन्नकूट पर्व तक चलेगा। महंत पुरी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ और मां भगवती के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है, बावजूद इसके अभी सावधानी बरतनी जरूरी है, लिहाजा केंद्रीय व राज्य शासन की गाइडलाइन के तहत ही दर्शन-पूजन किया जाएगा।
कोविड गाइडलाइन का होगा पालन :- महंत

महंत शंकर पुरी महाराज बताया कि, मां के दर्शन के बाद मां का खजाना और लावा भक्तों को दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि, सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजेशन के बाद भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही माता के दरबार में प्रवेश दिया जाएगा।
धनतेरस को ही बंटतर है मां का खजाना :- मां अन्नपूर्णा मंदिर के आचार्य पंडित रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि, करीब ढाई सौ साल पहले से यह परंपरा चली आ रही है। धनतेरस के दिन मां अन्नपूर्णा, माता लक्ष्मी और मां भूमि देवी के विग्रह के लिए कपाट खुलता है। मां की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन धनतेरस से चार दिन तक होते हैं। लेकिन खजाना केवल धनतेरस को ही वितरित किया जाता है। इस खजाने में जहां द्रव्य (पैसा) होता है तो धान और लावा का भी वितरण किया जाता है।
Dhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति, दूर होगी आर्थिक मंदी
कभी भूखा नहीं रह सकता :- द्विवेदी ने बताया कि, मान्यता है कि इस धनतेरस के मौके पर माता का दर्शन-पूजन करने से भक्त के घर कभी दरिद्रता नहीं आती। घर परिवार में सुख शांति, आरोग्यता, ऐश्वर्य कायम रहता है। खास बात यह कि आज से चार दिनों तक जिन विग्रहों का दर्शन होता है उसमें काशीधिपति बाबा विश्वनाथ को माता से भिक्षा मांगते दर्शाया गया है। कहा जाता है कि मां अन्नपूर्णा के दरबार में एक बार भी हाजिरी लगाने वाला कभी भूखा नहीं रह सकता। यह भिक्षा माता ने काशीधिपति बाबा विश्वनाथ को दी है।

Home / Varanasi / Dhanteras 2021 : मां अन्नपूर्णा के दर्शन से कोरोना से मिलेगी मुक्ति दूर होगी आर्थिक मंदी, साल में चार दिन ही खुलता है दरबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो