वाराणसी

वाराणसी मेयर सीट पर भाजपा ने रचा इतिहास, अब तक की सबसे बड़ी जीत

भाजपा की मृदुला जायसवाल ने सपा की प्रत्याशी को लगभग 80 हजार से अधिक मतों से हराया ।

वाराणसीDec 01, 2017 / 02:47 pm

Akhilesh Tripathi

वाराणसी मेयर

वाराणसी. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी को अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने सपा की साधना गुप्ता को 80 हजार से अधिक वोटों से हराया। पहले चरण की मतगणना से ही प्रत्याशी मृदुला जायसवाल आगे चल रही थीं। 20वे राउंड की मतगणना में भाजपा को 158138 , सपा को 75340 ,कांग्रेस को 70615 ओर बसपा 27234 वोट मिले। वहीं नगरपालिका और नगर पंचायत में सपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने बाजी मारी।

21 राउंड के मतगणना के बाद की स्थिति

भाजपा-165190
कांग्रेस-77,475
सपा- 79120
बसपा- 27565

नोटा- 4599

 

वहीं बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद जश्न मनाना शुरू हो गया। बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और सड़कों पर जमकर जश्न मनाया। सबसे ज्यादा फजीहत कांग्रेस उम्मीदवार की हुई। सीनियर नेताओं की मशक्कत के बाद पार्टी को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी शालिनी यादव को काशी के मतदाताओं ने खारिज कर दिया।
 

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, केशव मौर्या के घर में ही मिली करारी हार

 

अब तक जीते हुए उम्मीदवारों की सूची

गंगापुर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के दिलीप सेठ जीते
गंगापुर वार्ड नंबर 3 से सपा प्रत्याशी राजेश गुप्ता विजयी घोषित हुए

गंगापुर वार्ड नंबर 4 से सपा प्रत्याशी अंजू देवी विजयी

मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी संगीता पाल विजयी

सराय गोवर्धन से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह डॉक्टर विजयी
तुलसीपुर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी कौशल्या देवी जीता

लल्ला पूरा वार्ड से सपा के हारून अंसारी विजयी

वार्ड नं- 87 से कांग्रेस की नूरजहां परवीन ने जीत हासिल की है।

वार्ड नं- 76 से बीजेपी के प्रदीप कसेरा जीते ।
नगवां और धूपचंडी से भाजपा विजयी ।

राम नगर में रेखा शर्मा 600 वोट से आगे ।

गोला दीनानाथ से कांग्रेस के सीताराम केशरी जीते ।

वार्ड 22 शिवपुर से बीजेपी के विजय श्री की जीत ।
 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.