scriptधूल भरी आंधी में गिरे पेड़, उखड़े बिजली के खंभे, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन की मौत | Walls of multi-storey buildings collapsed in dust storm three died | Patrika News
वाराणसी

धूल भरी आंधी में गिरे पेड़, उखड़े बिजली के खंभे, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन की मौत

वाराणसी में आई धूल भरी आंधी ने जमकर तबाही मचाई। कई जगह पेड़ जड़ समेत उखड़ गए तो कहीं बिजली के खंभे। दो जगह निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुल मिला कर इस प्राकृतिक आपदा ने जम कर तांडव किया।

वाराणसीMay 24, 2022 / 11:41 am

Ajay Chaturvedi

धूल भरी आंधी के दौरान गिरी इमारत की दीवार का भयावह दृश्य देखते लोग

धूल भरी आंधी के दौरान गिरी इमारत की दीवार का भयावह दृश्य देखते लोग

वाराणसी. जिले में सोमवार की शाम चली धूल भरी आंधी ने जमकर तबाही मचाई। कई जगह पुराने पेड़ जड़ समेत उखड़ गए तो कुछ जगहों पर बिजली के खंभे। बिजली के खंभे और तार टूटने से कई इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही। इस बीच निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से से तीन लोगों की मौत हो गई।
धूल भरी आंधी में गिरी दीवार के मलबे में दबने से युवती की मौत के बाद महिलाओं का प्रदर्शन
सोनिया और हुकुलगंज में गिरी दीवार

सोमवार की शाम आई धूल भरी तेज आंधी के चलते सोनिया और हुकुलगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक सोनिया क्षेत्र में युवती की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क ब्लॉक कर दिया। उनका आरोप रहा कि यहां अवैध निर्माण हो रहा है जिसे फौरन ध्वस्त कर भवन स्वामी को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने मुआवजे की मांग भी की। किसी तरह पुलिस ने सभी को समझा शांत कराया। साथ ही समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
तीसरी मंजिल की दीवार गिरने से हुई बेबी की मौत

जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र के चमरावती गांव निवासी प्यारे लाल की बेटी बेबी सोनकर (22) की शादी होने वाली थी। वह सोमवार को शादी की खरीदारी करने के लिए सोनिया निवासी अपनी बुआ चंदा देवी के घर आई थी। शाम के समय तेज आंधी के दौरान बगल में स्थित निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के तीसरे तल की दीवार चंदा देवी के मकान के गलियारे में गिर गई। ऐसे में वहां मौजूद बेबी और सितारा देवी (60) दीवार के मलबे में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को आनन-फानन कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेबी को मृत घोषित कर दिया जबकि सितारा देवी को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
विकास प्राधिकरण और पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बेबी की मौत की घटना से नाराज परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने सड़क ब्लाक कर दिया। उनका आरोप था कि बिल्डर की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। बताया कि पिछले चार वर्षों के दौरान इस निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चलते पहले भी दो हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके वाराणसी विकास प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
निर्माणीधीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग सील
इस संबंध में एसीपी चेतगंज संतोष मीणा ने कहा कि निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी को सील कर दिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। बहुमंजिली इमारत के नक्शे के संबंध में वीडीए से जानकारी मांगी जाएगी।
हुकुलगंज में दो की मौत

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में भी एक बिल्डर बहुमंजिली इमारत बनावा रहा है। बिल्डिंग के पांचवे तल की ऊपरी दीवार के गिरने से पड़ोस में बैठे हुकुलगंज के रतन कुमार चौरसिया (52) और डुबकियां रतनपुर निवासी शौकत अली (48) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पंडित दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किर दिया। लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रकरण में कार्रवाई की बात कही है।

Home / Varanasi / धूल भरी आंधी में गिरे पेड़, उखड़े बिजली के खंभे, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो