कोहरे और गलन का दौर मैदानी इलाकों में जारी, नए साल में बारिश का भी अंदेशा
पूर्वांचल में मोसम का रुख एक बार फिर बदलने की ओर है। कोहरे और गलन का दौर मैदानी इलाकों में दस्तक दे चुका है। दिन में धूप निकल रही है तो शाम होते-होते गलन का असर भी बढ़ रहा है।

वाराणसी. पूर्वांचल में मोसम (UP Weather) का रुख एक बार फिर बदलने की ओर है। कोहरे और गलन का दौर मैदानी इलाकों में दस्तक दे चुका है। दिन में धूप निकल रही है तो शाम होते-होते गलन का असर भी बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह भी कोहरा छाया रहा और दिन चढ़ने के साथ सूरज की रोशनी में कोहरा घुल गया। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में पारा गिरेगा। नए साल के शुरुआती दिनों में ठंड का आगाज पहले से थोड़ा ज्यादा रहेगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने नए साल के पहले पखवारे में बादलों की सक्रियता का भी अंदेशा दिया है।
वाराणसी में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 85 फीसद और न्यूनतम 72 फीसद दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में अब नई तकनीक से बनेंगे मकान, हर घर पर सरकार देगी 5.33 लाख रुपए सब्सिडी
ये भी पढ़ें: हर गरीब का बनेगा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, जाने कार्ड बनवाने के फायदे, इस तरह करें आवेदन
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज