scriptमौसम: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, बढ़ सकती है ठंड | weather report thunderstorm with hailstorm in up | Patrika News
वाराणसी

मौसम: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, बढ़ सकती है ठंड

यूपी के इन जिलों में बढ़ सकती है ठंड

वाराणसीFeb 01, 2019 / 09:35 am

sarveshwari Mishra

Weather report

Weather report

वाराणसी. यूपी में ठंड के कहर से राहत नहीं मिल रही है। कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर की वजह से लोग ही नहीं पशु-पक्षी भी बहुत परेशान हैं। पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं घने कोहरे की वजह दृश्यता में भी कमी आई है।

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में दो दिनों में आंधी के साथ ओलों वाली बारिश के आसार हैं। कई जिलों में छाए घने बादलों की वजह से गलन बढ़ेगी. हर रोज मौसम के बदलते-बिगड़ते मिजाज के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों बाराबंकी, उन्नाव, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कानपुर, बरेली में तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं घने कोहरे की वजह से यूपी की यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।

जानिए प्रदेश के इन जिलों में आज कितना रहेगा तापमान

जिले का नाम न्यूनतम अधिकतम
मुजफ्फरनगर9.022.0
लखनऊ11.025.0
बरेली7.022.0
आगरा8.021.0
प्रयागराज10.026.0
कानपुर11.025.0
बांदा10.025.0
गोरखपुर11.022.0
झांसी12.025.0
मुजफ्फरनगर9.022.0
लखनऊ11.025.0
मुरादाबाद

8.023.0
शाहजहांपुर8.023.0
वाराणसी9.023.0
सुलतानपुर10.023.0
मुरादाबाद8.023.0

Home / Varanasi / मौसम: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, बढ़ सकती है ठंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो