scriptजच्चा-बच्चा की होगी पूरी देखभाल, गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं | Women and Child Health Counseling Center Inaugurated in Bargaon | Patrika News
वाराणसी

जच्चा-बच्चा की होगी पूरी देखभाल, गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं

बडागांव बसनी बाजार में सुरक्षित मातृत्व, नवजात शिशु एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण परामर्श और निगरानी केंद्र की स्थापना।

वाराणसीOct 10, 2018 / 06:52 pm

Ajay Chaturvedi

Women and Child Health Counseling Center

Women and Child Health Counseling Center

वाराणसी. मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी तथा गर्भवती महिलाओं की देख रेख और उनके उचित उपचार के लिए बुधवार को बडागांव बसनी बाजार में “महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण परामर्श और निगरानी केंद्र“ खोला गया। यह केंद्र चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के सहयोग से जनमित्र न्यास संस्था द्वारा संचालित होगा।
इस परामर्श और निगरानी केंद्र का मुख्य फोकस नवजात शिशु के पहले 1000 दिनों (गोल्डेन डेज) में आवश्यक देखभाल होगी। नवजात शिशु मृत्यु, बाल मृत्यु दर, मातृत्व मृत्यु दर और बच्चों के कुपोषण दर में कमी लाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कोशिश होगी कि मानव विकास सूचकांकों में बेहतर परिणाम दिखे। इसके लिए एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसव के पश्चात देखभाल। प्रसूता महिला को कोलेस्ट्रम एवं स्तनपान (एक्सक्लूसिव ब्रेस्ट फीडिंग), नवजात शिशुओं कि देखभाल, उनमें होने वाली बीमारियों यथा पीलिया, निमोनिया, डायरिया, निमोनिया जैसी जानलेवा गंभीर बीमारियों से बचाव, नवविवाहित दंपतियों एवं किशोरियों का स्वास्थ्य पोषण, देखभाल के बाबत लघु फिल्मों, सूचना प्रचार सामग्री, वीडियो, नाटक आदि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। गर्भवती महिलाओ, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चो, किशोरियो के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए संस्था हेल्थ कैंप लगाएगी और नि:शुल्क दवा वितरित करेगी।
संस्था कि मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने बताया कि विशेषकर जोखिम भरी गर्भावस्था वाली महिलाओं (HRP), कम वजन के शिशुओं, समय से पूर्व जन्मे शिशुओं एवं अल्प पोषण व् अल्पवृधि वाले बच्चों को सूचीबद्ध करके उनकी विशेष देखभाल करेंगे। इसके लिए परिवार में पति व सास, ट्रिपल ए यानि स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यकर्ता आशा, एनम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित हर स्तर के स्वास्थ्य केंद्र, उच्च गुणवता वाली सक्रिय सहायता तथा सेवा मुहैया कराई जाएगी।
पैरवी संयोजक मंगला राजभर ने बताया कि, परामर्श और निगरानी केंद्र विशेषकर मुसहर, नट, घरकार जैसी अतिवंचित जातियों को सभी प्रकार से जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं पोषण सुरक्षा कार्यक्रमों से भी शत प्रतिशत जोड़ा जाएगा।
केंद्र का उद्घाटन का उद्घाटन बड़ागांव की प्रभारी डीपीओ मीरा देवी ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी बडगांव डॉ आर के सिंह और स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार के अलावा अनेई, पिंडरा, पुआरी खुर्द आयर एवं पुआरी कला आदि कई गांवों की महिलाएं मौजूद रहीं। साथ ही संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंगला राजभर, संजय राजभर, विनोद, संध्या, सुमन, शोभनाथ, प्रतिमा पांडेय, ब्रिजेश पांडेय, सुभाष एवं सितारा आदि उपस्थिति रहे। संचालन आनंद निषाद ने किया।
Women and Child <a  href=
Health Counseling Center” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/10/women_and_child_health_counseling_center-0_3546623-m.jpg”>

Home / Varanasi / जच्चा-बच्चा की होगी पूरी देखभाल, गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो