वाराणसी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनारस में मास्क लगा कर होगा योगाभ्यास

क्लाइमेट एजेंडा के अनुसार वायु गुणवत्ता के आंकड़े इस माह के मानक से 2-3 गुना अधिक बनारस की आबोहवा योग अनुकूल बना पाने में प्रशासन असफल

वाराणसीJun 20, 2019 / 06:07 pm

Ajay Chaturvedi

बनारस में मास्क लगा कर योगाभ्यास (फाइल फोटो)

वाराणसी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को बनारस में मास्क पहन कर होगा योगाभ्यास। ऐसा शहर की दूषित आबोहवा के चलते किया जाएगा। पर्यावरणविदों का मानना है कि यहां की हवा योगाभ्यास के काबिल ही नहीं है। प्रशासन शहर की आबोहवा को योगाभ्यास के काबिल बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।
100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान की सचिवालय प्रभारी सानिया अनवर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के विशेष आग्रह पर बनारस में सैकड़ों जगह पर योग होना तय है, जिसमें लाखों लोग प्रतिभाग करेंगे। योग सीधे श्वसन संबंधित प्रक्रिया है जिसमे वातावरण में मौजूद हवा की शुद्धता आवश्यक हिस्सा है। लेकिन, पिछले कई दिनों से निरंतर बनारस का वायु प्रदूषण सूचकांक यह बता रहा है की शहर की आबोहवा में जहर चिंताजनक स्तर तक घुला हुआ है। वायु गुणवत्ता के आंकड़े इस माह के मानक से 2-3 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे में 100 प्रतिशत अभियान, क्लाइमेट एजेंडा और केयर 4 एयर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहीद उद्यान में सुबह 6 से 7 बजे तक मास्क लगा कर योगाभ्यास करने का निर्णय किया है।
ये भी पढें-PM मोदी के क्षेत्र में ये अनोखा योगाभ्यास, दिया संदेश वायु प्रदूषण से निबटे बिना योग हो सकता है घातक, देखें तस्वीरों में…

सानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर की आबोहवा को योगाभ्यास के काबिल बनाने के लिए संस्था की ओर से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एके आनंद को ज्ञापन सौंप कर शहर को योगाभ्यास के काबिल बनाने की मांग की गई थी। लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में अब सांकेतिक तौर पर मास्क लगा कर योगाभ्यास करने का निर्णय किया गया ताकि योगाभ्यास के चलते कोई वायु प्रदूषण के कारण गंभीर रोग की गिरफ्त में न आ जाए।
क्लाइमेट एजेंडा का प्रमुख मांगें

1- शहर में कचरा जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हो
2-सार्वजनिक और निजी निर्माण कार्यों को शीघ्र मानक के अधीन लाया जाए
3-शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो
4-जहां कहीं भी सड़कों की खोदाई हुई है वहां पानी का नियमित छिड़काव हो
5- प्रदूषण पैदा करने वाले ईंट -भट्ठे तत्काल बंद हों
6- वायु प्रदूषण की परिवेशी निगरानी के आंकड़े व स्वास्थ्य सलाह को रोजाना डिजिटल बोर्ड पर अंकित किया जाए
बता दें कि 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान और क्लाइमेट एजेंडा ने पिछले साल भी मास्क पहन कर ही योगाभ्यास किया था। तब अस्सी घाट पर योगाभ्यास किया गया था।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.