scriptभरवां परवल बनता है बहुत टेस्टी | Bharwa Parwal recipe | Patrika News
शाकाहारी

भरवां परवल बनता है बहुत टेस्टी

अगर आपको भी सादा परवल पसंद नहीं आता तो आप भरवां परवल जरूर ट्राय करें।

Nov 08, 2017 / 12:30 pm

अमनप्रीत कौर

Bharwa Parwal

Bharwa Parwal

अगर आपको भी सादा परवल पसंद नहीं आता तो आप भरवां परवल जरूर ट्राय करें। यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है और इसे बनाना भी काफी आसान है। अन्य स्टफ्ड सब्जियों के मुकाबले यह जल्दी भी तैयार हो जाता है। यहां पढ़ें भरवां परवल की रेसिपी
सामग्री –

परवल – 300 ग्राम ( 10-12)
तेल – 2 टेबिल स्पून
हींग – 1 पिंच
जीरा – आधा छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 2-3 ( बारीक कटी हुई )
हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच
सोंफ पाउडर – 2 पाउडर
लाल मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर – आधा छोटी चम्मच
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी च
हरा धनियां – 1 टेबिल स्पून ( बारीक कटा हुआ )
नमक – स्वादानुसार ( आधा छोटी चम्मच )
विधि –

परवल को छील लें और दोनों तरफ के डंठल काट लें। छिले हुए परवलों को लम्बाई में एक तरफ से काटें और दूसरी तरफ जुड़ा रहने दें। चाकू की सहायता से परवल के अन्दर से गूदा निकाल कर प्लेट में रख लें और परवल दूसरी प्लेट में रख लें।
एक कढ़ाई में आधा टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम करें। गरम तेल में जीरा डाल दें। हींग और जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, सोंफ पाउडर, धनियां पाउडर और इसके बाद परवल का गूदा डाल कर २ मिनिट तक भूनें, लालमिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक डाल कर सबको अच्छी तरह मिला कर ३-४ मिनिट तक भून लें। गैस बन्द कर दें। यह परवल के अन्दर भरने के लिए मसाला तैयार है।
मसाले के ठंडा होने के बाद उसमें हरा धनियां मिला लें। अब एक परवल उठाएं, उसे खोले और उसमें अच्छी तरह दबा कर मसाला भर दें इसे प्लेट में रख लें, अब दूसरा, सारे परवल मसाला भर कर तैयार कर लीजिए। सारे परवल भरकर तैयार हैं।
भरे हुए परवल पकाने के लिए। कढ़ाई में 2 टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम करें। ( गैस धीमी कर दें ) गरम तेल में परवल अच्छी तरह से लगा दे, और ढककर 5-6 मिनिट के लिए पकने दें।
अब कढ़ाई का ढक्कन खोलें और परवलों को चिमटे की सहायता से पलट कर दुबारा ५ मिनिट के लिए ढककर धीमी गैस पर पकने दें। कढ़ाई का ढक्कन खोल कर देंखें यदि बीच से जो परवल पक गए हैं वे प्लेट में निकाल कर रखें, और किनारे वाले परवल बीच में कर दें। ये परवल 2-3 मिनिट में पक जाएंगे अब उन्हैं भी प्लेट में निकाल लें।
आपकी भरवां परवल की सब्जी तैयार है। सब्जी के उपर हरा धनियां डाल कर सजाएं, और परांठे, चपाती या नान के साथ परोंसे और खाइए।

Home / Recipes / Veg / भरवां परवल बनता है बहुत टेस्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो