scriptयह चीज खाने से उतर सकता है चश्मा, होती है नजर तेज | Palak Paneer Kofta | Patrika News
शाकाहारी

यह चीज खाने से उतर सकता है चश्मा, होती है नजर तेज

अगर आपके बच्चे को भी चश्मा लग गया है और आप उसकी नजर फिर से तेज करना चाहती हैं तो ये खिलाएं

Nov 14, 2016 / 12:43 pm

अमनप्रीत कौर

Palak Paneer Kofta

Palak Paneer Kofta

पालक ज्यादातर बच्चों को खाने में बोरिंग लगती है, लेकिन इसके पौष्टिक गुण उनकी आंखों की रोशनी तेज कर सकते हैं। यहां पढ़ें पालक पनीर के कोफ्त की आसान रेसिपी –

सामग्री :

250 ग्राम पनीर
60 ग्राम बेसन
1 किग्रा. पालक
1छोटी गांठ अदरक
4 हरी मिर्च
250 ग्राम टमाटर
125 ग्राम प्याज
2 चम्मच नमक
आधा चम्मच जीरा
2 चम्मच धनिया
2 चम्मच शक्कर
1 चौथाई गर्म मसाला
1 गुच्छी हरी धनिया की पत्ती
2 चम्मच घी
तलने के लिए तेल या घी।

विधि :

1. पालक की पत्तियों को आधी अदरक और दो हरी मिर्च डालकर 125 ग्राम पानी देकर उबाल लें। 2. कपड़े में डालकर पानी निचोड़कर पालक पीस लें।

3. थोड़ा बेसन लपेटने के लिए रखकर बाकी मिला लें।

4. छेने में एक चौथाई चम्मच नमक, एक हरी मिर्च और थोड़ी पिसी अदरक देकर मथ लें।

5. एक बड़े नींबू के बराबर पालक लेकर उसमें एक छोटी सुपारी जितना छेना भर दें और गोल गोली बनाकर सूखे बेसन में लपेटकर मध्यम आंच पर तल लें।

6. घी गर्म कर जीरा का बघार बनाकर उसमें सूखा धनिया, थोड़ी अदरक और एक कटी हरी मिर्च, महीन कटा टमाटर, पिसा प्याज डालें व थोड़ा भूनें और बढि़या ग्रेवी तैयार कर लें।

7. परोसने से 15 मिनट पहले ग्रेवी में गोलियां को डाल दें, गर्म मसाला और हरा धनिया डालकर परोसें।

Home / Recipes / Veg / यह चीज खाने से उतर सकता है चश्मा, होती है नजर तेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो