scriptपनीर खुरचन है टेस्टी रेसिपी | Paneer Khurchan recipe | Patrika News
शाकाहारी

पनीर खुरचन है टेस्टी रेसिपी

अगर जल्दी से पनीर की सब्जी बनानी हो तो आप पनीर खुरचन बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह जल्दी से तैयार हो जाती है

Nov 25, 2017 / 03:47 pm

अमनप्रीत कौर

paneer khurchan

paneer khurchan

अगर जल्दी से पनीर की सब्जी बनानी हो तो आप पनीर खुरचन बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह जल्दी से तैयार हो जाती है। यहां पढ़ें यमी पनीर खुरचन की रेसिपी
सामग्री –

पनीर- 250 ग्राम
लाल शिमला मिर्च- 1
हरी शिमला मिर्च- ½
पेस्ट- 2 टमाटर , 1 हरी मिर्च
हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल- 2 टेबल स्पून
मक्खन- 2 टेबल स्पून
जीरा- ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर-1 छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट- ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
गरम मसाला- 1/4 छोटी चम्मच से कम
नमक- 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि –

पनीर खुरचन बनाने की शुरूआत टमाटर-हरी मिर्च के पेस्ट को भूनने से कीजिए। इसके लिए, गैस जलाकर पैन गरम कीजिए और इसमें २ टेबल स्पून तेल डाल दीजिए। गरम तेल में जीरा डालकर चटखा लीजिए। इसके बाद, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल दीजिए और गैस धीमी करके मसाले को हल्का सा भून लीजिए। फिर, मसाले में टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए। मसाले से तेल अलग होने तक मसाले को बीच-बीच में चलाते हुए मध्यम आंच पर भून लीजिए।
इसी दौरान, शिमला मिर्च और पनीर काटकर तैयार कर लीजिए। हरी शिमला मिर्च के बीज हटाकर इसके पतले-पतले स्लाइस काट लीजिए। इसी तरह लाल शिमला मिर्च को भी काट लीजिए। पनीर को भी पतले लंबे टुकड़ों में काटकर तैयार कर लीजिए।
मसाला भुन जाने के बाद, इसमें शिमला मिर्च डालकर मसाले को चलाते हुए मिक्स कर लीजिए। साथ ही, नमक और गरम मसाला भी डाल दीजिए। सारी सामग्रियों को मिला लीजिए और शिमला मिर्च को क्रन्ची रखते हुए हल्का सा नरम होने तक धीमी मध्यम आंच पर २ मिनिट पैन को ढककर पका लीजिए।
शिमला मिर्च के नरम होने के बाद, इसमें द कप पानी डाल दीजिए। साथ ही मक्खन भी डाल दीजिए और इन्हें मक्खन के पिघलने तक पका लीजिए। फिर, पनीर डाल दीजिए और इन्हें हल्के हाथ से मिक्स कर लीजिए। इसके ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया डाल दीजिए और सब्जी को मिक्स करते हुए पका लीजिए। फिर, सब्जी को ढककर धीमी आंच पर २ मिनिट पकने दीजिए। २ मिनिट बाद, सब्जी बनकर तैयार है। सब्जी को एक प्याले में निकाल लीजिए।
अनोखे स्वाद की पनीर खुरचन तैयार है। इसे थोड़े से हरे धनिए से गार्निश कीजिए और परांठे, चावल, नान, पूरी या किसी के साथ भी सर्व कीजिए, सभी को बहुत पसंद आएगी।

Home / Recipes / Veg / पनीर खुरचन है टेस्टी रेसिपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो