नई दिल्ली: Leica Q2 कैमरे को नई तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने तीन साल पहले फर्स्ट जेनरेशन Leica Q को लॉन्च किया था। हालांकि Leica Q2 में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 47.3 मेगापिक्सल फुल फ्रेम सेंसर को जोड़ा गया है। इस कैमरे में नई Maestro II इमेज प्रोसैसिंग इंजन को शामिल किया गया है जो इसमें लगे 28mm साइज के 47.3 मेगापिक्सल लैंस से क्लैरिटी वाली तस्वीरें क्लिक करने में काफी मदद करता है। इस कैमरे का इस्तेमाल ग्राहक तेज गर्मी और सर्दी में कर सकते हैं।