रायपुर। खुद को राजनेता का भतीजा बताकर कारोबारियों को सोलर पैनल व एनर्जी पैनल का काम दिलाने के नाम पर सड्डू निवासी शातिर ठग शैलेंद्र बघेल ने 4 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी कर ली। तय समय पर आरोपी शैलेंद्र काम नहीं दिलवा पाया, तो कारोबारियों ने पैसा मांगा। आरोपी कारोबारियों को घुमाने लगा, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी। कारोबारी की शिकायत पुलिस में जांच के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त कारोबारियों का नाम सुशील शर्मा, रतन भट्टर, नरेंद्र शर्मा, शिरीष अवस्थी, रजनीश नशीने, मालवे, शंकर दमोहे, इंदर सोनकर तथा मनीष मिश्रा बताया जा रहा है। आरोपी पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अधिकारियों के साथ बताता था पहचान
सुशील शर्मा की शिकायत पर मामले में जांच शुरु की, तो पता चला आरोपी खुद को अधिकारियों का करीबी बताता था। आरोपी ने हर जिले में ढाई करोड़ का काम प्रस्तावित होने की बात कारोबारियों को बताई थी। काम दिलवाने के बदले आरोपी ने 40 प्रतिशत कमीशन मांगा था। कारोबारी काम दिलाने के बदले में कमीशन देने के लिए तैयार हो गए थे। आरोपी ने अलग-अगल किश्तों में पैसे लिए थे और एक माह के अंदर काम दिलवाने का आश्वासन दिया था। समय बीतने के बाद कारोबारियों ने आरोपी से सेरीखेड़ी के होटल में मुलाकात की थी। आरोपी ने मुलाकात के दौरान 10 दिसंबर 2022 तक काम दिलाने अन्यथा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया था। यह समय बीत गया, तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपी की इस हरकत के बाद पुलिस में पीडि़तों ने शिकायत कर दी।