राजधानी रायपुर में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर विपक्ष में रहते भाजयुमो सडक़ की लड़ाई लड़ी है, अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन सभी मुद्दों का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ से सभी 11 सीटें दिलाने के लिए भाजयुमो भरसक कोशिश करेगी।