script12से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, 28 हजार 926 परीक्षार्थी होंगे शामिल | 12 to 9th and 11th examinations, 28 thousand 926 candidates will be in | Patrika News
विदिशा

12से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, 28 हजार 926 परीक्षार्थी होंगे शामिल

तैयारियों में जुटा विभाग : सुबह 9 से 12 और दोपहर में 1 से 4 बजे का रहेगा समय

विदिशाFeb 09, 2019 / 10:29 pm

Krishna singh

patrika news

exam in vidisha

विदिशा. जिले के स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है। कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। इसी के साथ ही मार्च माह में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इन परीक्षाओं की तैयारियों में शिक्षा विभाग जुट गया है। शनिवार को अवकाश के दिन भी विभाग खुला रहा और परीक्षा संबंधी कार्य किया जाता रहा।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 9वीं व 11 वीं की परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर है। प्रश्न-पत्र भोपाल से आना शेष है। पहले यह प्रश्न-पत्र पांच फरवरी को आने वाले थे, लेकिन अब परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्न-पत्र आएंगे व उसी दिन शाम तक यह प्रश्न-पत्र सभी स्कूलों में पहुंच जाएंगे और 12 फरवरी से परीक्षाओं में शामिल होंगे। कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी और समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। वहीं कक्षा 11वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी। इसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा।
28 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं में 28 हजार 926 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें कक्षा 9वीं के 20 हजार 751 एवं कक्षा 11वीं के 8 हजार 175 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में नहीं कराया जाएगा।
जांच के लिए बनाए दल
परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण के लिए बीईओ, बीआरसी, बीएसी के दल बनाए गए हैं। इसके अलावा डीपीसी एवं डीईओ के भी दो दल हैं जो परीक्षाओं के दौरान परीक्षा कक्षों में पहुंचकर नकल की रोकथाम, परीक्षाओं के संचालन व व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।
इधर बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए 862 पर्यवेक्षक
वहीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी साथ-साथ चल रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति बन बनाई जा चुकी। परीक्षाओं का संचालन इसी समिति के निर्देशन में होगा। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए 862 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में दो पर्यवेक्षक रहेंगे जो परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। इन परीक्षाओं में कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होगी एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 2 अपै्रल तक चलेगी। परीक्षा समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।
37 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
बोर्ड की इस परीक्षा मे 37 हजार 470 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें कक्षा 10वीं के 23 हजार 434 एवं कक्षा 12वीं के 14 हजार 36 परीक्षा परीक्षा देंगें। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं के लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र रहेंगे। इनमें खामखेड़ा, हैदरगढ़, पठारी एवं ग्यारसपुर के परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्र में शामिल हैं। इन चारों केंद्रों पर एक-चार का पुलिस गार्ड मौजूद रहेगा।
विद्यार्थी इन बातों पर दें ध्यान
उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य चारू सक्सेना के अनुसार विद्यार्थी मोबाइल व किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान साथ न लाएं। छात्राएं दुपट्टा मुंह पर बांधकर परीक्षा में न बैठें। निर्धारित समय पर परीक्षा में शामिल हों और नकल न करें। यह सभी परीक्षा के नियम है इनका पालन सभी परीक्षार्थियों द्वारा किया जाना चाहिए।
परीक्षा संंबंधी सभी तैयारियां की जा रही है। परीक्षाओं पर निगरानी के लिए दल बनाए गए। स्कूलों में व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
-एचएन नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी

Home / Vidisha / 12से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, 28 हजार 926 परीक्षार्थी होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो