scriptइस साल शादियों के 67 दिन, बाजार में अच्छी तैयारी | 67 days of weddings this year, good preparation in the market | Patrika News
विदिशा

इस साल शादियों के 67 दिन, बाजार में अच्छी तैयारी

दो सौ करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद…

विदिशाJan 15, 2020 / 11:04 am

दीपेश तिवारी

इस साल शादियों के 67 दिन, बाजार में अच्छी तैयारी

इस साल शादियों के 67 दिन, बाजार में अच्छी तैयारी

विदिशा@भूपेंद्र मालवीय की रिपोर्ट…

साल में शादियों के मुहूर्त बाजार को खासा प्रभावित करते हैं। जहां एक ओर इन मुहूर्तों से विवाह के लिए तैयार युवाओं को आसानी होती है, वहीं साल में विवाह के ज्यादा मुहूर्त सीधे तौर पर बाजार में पैसे का चक्र घूमाने में सहयोगी सिद्ध होते हैं। जो की कारोबारियों के लिए भी लाभ का सौदा माना जाता है।
ऐसे में इस वर्ष 2020 व्यापारी शादियों का अच्छा सीजन होना मान रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार इस साल 67 दिन शादियों के हैं और इसमें उनका कारोबार दो सौ करोड़ से अधिक होना संभावित है। इसके लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकी की अच्छी तैयारी भी कर रखी है।
मालूम हो कि इस माह 16 जनवरी से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और लगातार दस दिन तक शादियों का सीजन रहेगा और लगातार छह माह तक विभिन्न तारीखों में शादियां होना है। इस सीजन को लेकर व्यापारी उत्साहित है। इस बार फसल के अच्छे दाम एवं धान की भी खासी पैदावार से ग्राहकी का उत्साह है।
आगामी फसल भी बेहतर मानी जा रही इससे बाजार में रौनक बरकार रहना व्यापारी मान रहे और शादियों के सीजन के लिए व्यापारियों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते खासी तैयारी की है। लहंगा चुनरी 1 हजार से 20 हजार रूपए तक व्यापार महासंघ के पूर्व महामंत्री एवं वस्त्र व्यवसायी घनश्याम बंसल के मुताबिक इस बार शादियों सहित इस वर्ष का व्यवसाय दो सौ करोड़ से अधिक पहुंचेगा।
अकेले कपड़ा व्यवसाय में करीब 50 करोड़ का व्यवसाय होना संभावित है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की पंसद को देखते हुए बनारसी साडिय़ां नई डिजाइन में बाजार में आई है। वहीं कलकत्ता, राजस्थानी पेटर्न, जरी वर्क, कलात्मक और आकर्षक लहंगा चुनरी बाजार में 1 हजार से 20 हजार रुपए तक उपलब्ध है।
दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सराफा व्यवसाय में रहेगी चमक इसी तरह दो पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रानिक्स उपकरण विक्रेता मनोज कटारे के मुताबिक वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में शादियों सहित इस वर्ष सौ-सौ करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है। वहीं सराफा बाजार में भी विवाह की तिथियों को ध्यान में रखते हुए अच्छी तैयारी है।
जिला संयुक्त सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र सोनी के अनुसार सराफा में विवाह सीजन के दौरान सराफा व्यवसाय करीब 20 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। इन तारीखों में शादियां मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से जून माह तक करीब 67 दिन शादियों के हैं।
इनमें जनवरी माह में 16,17,18,19,20,21,22,29,30, 31,फरवरी में 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12,13,14,15,16,17,18,20,25,26,27, मार्च माह में 1,2,3,7,8,9,10,11,12,13, अपै्रल में 14,15,20,25,26,27, मई माह में 1,2,3,4,5,6,7,8,10,12,17,18,19,23,24,29 इसी तरह जून माह में 13,14,15,25,26,27,28,30 तारीखें विवाह की रहेंगी।

Home / Vidisha / इस साल शादियों के 67 दिन, बाजार में अच्छी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो