scriptअतिरिक्त किताबों पर अंकुश की मांग | Additional books contain demand | Patrika News
विदिशा

अतिरिक्त किताबों पर अंकुश की मांग

एनएसयूआई ने निजी स्कूलों
में खरीदवाई जा रही अतिरिक्त किताबों के विरोध में एसडीएम आरपी अहिरवार को ज्ञापन
सौंपकर कार्रवाई की मांग की है

विदिशाJun 18, 2015 / 11:48 pm

शंकर शर्मा

Vidisha photo

Vidisha photo

विदिशा । एनएसयूआई ने निजी स्कूलों में खरीदवाई जा रही अतिरिक्त किताबों के विरोध में एसडीएम आरपी अहिरवार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित वैध ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्घारित पाठ्यक्रम के अलावा निजी स्कूलों में अतिरिक्त किताबें खरीदवाई जा रही हैं। जिससे पालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

उन्होंने किताबों की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रोहित जैन, प्रतीक जैन, प्रकाश राजपूत, मनीष चौकसे, मयंक मांझी, सोहराब मंसूरी, रोहित आर्य, नवनीत नेमा, शेखू सेन, प्रदीप प्रजापति आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो