scriptजिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर ने धारण किया अर्द्धनारीश्वर रूप | Biggest Parthiveshwar Mahadev | Patrika News
विदिशा

जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर ने धारण किया अर्द्धनारीश्वर रूप

सावन के पहले दिन से बेतवा के बड़ वाले घाट पर आकार लेने वाले जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर महादेव ने सावन के अंतिम सोमवार पर अर्द्धनारीश्वर रूप धारण किया

विदिशाAug 09, 2022 / 02:39 pm

govind saxena

जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर ने धारण किया अर्द्धनारीश्वर रूप

जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर ने धारण किया अर्द्धनारीश्वर रूप


विदिशा. सावन के पहले दिन से बेतवा के बड़ वाले घाट पर आकार लेने वाले जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर महादेव ने सावन के अंतिम सोमवार पर अर्द्धनारीश्वर रूप धारण किया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और वहीं तट पर महादेव का अभिषेक किया। बड़ वाले भोलेनाथ सेवा समिति पिछले आठ साल से बेतवा तट पर सावन मास के पहले दिन से पार्थिव शिवलिंग निर्माण करती है और हर दिन यह शिवलिंग पहले दिन की तुलना में आकार में ब़ढ़ाया जाता रहता है। चूंकि पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर उसके विसर्जन का विधान है, इसलिए इन पार्थिवेश्वर का अभिषेक नहीं करते और अभिषेक के लिए अलग से पार्थिव शिवलिंग बनाए जाते हैं। लेकिन पहले दिन से सावन के अंतिम दिन तक यही प्रतिमा आकार में बढ़ाकर भोलेनाथ को विविध भव्य रूपों में श्रंगारित किया जाता है, जिसे आप तस्वीर में देख रहे हैं। समिति के संस्थापक अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, बद्री साहू, मृूर्तिकार अशोक विश्वकर्मा, नरोत्तम सोनी, हितेंद्र रघुवंशी, मुन्नालाल तिवारी, रत्नेश सोनी, आनंद, जगन्नाथ गोहिया, चीनू भारद्वाज आदि ने पार्थिवेश्चर के दरबार में भजन कीर्तन का आयोजन किया। गौरतलब है कि यहां पिछले पांच साल से बाढ़ में बहकर आई मिट्टी से ही मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण किया जाता है। सावन के पहले दिन छोटे आकार में शिवलिंग का निर्माण शुरू होता है और फिर उसी में और मिट्टी का समावेश कर रोजाना आकार बढ़ाकर शिवलिंग बनाते हैं। यही कारण है कि सावन के अंतिम दिन तक भोलेनाथ का यह पार्थिव शिवलिंग करीब पांच फीट का हो जाता है। इस बार बारिश अधिक होने के कारण यह शिवलिंग तीन बार पानी में डूब भी चुके हैं।

Home / Vidisha / जिले के सबसे बड़े पार्थिवेश्वर ने धारण किया अर्द्धनारीश्वर रूप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो