scriptविदिशा बस स्टेंड पर रात 9 बजे बसों में लगी आग, मची भगदड़ | Buses caught fire at Vidisha bus stand at 9 pm, stampede | Patrika News
विदिशा

विदिशा बस स्टेंड पर रात 9 बजे बसों में लगी आग, मची भगदड़

आपसी रंजिश में लगाई आग, तीन बसें जलीं

विदिशाOct 17, 2021 / 09:57 pm

govind saxena

विदिशा बस स्टेंड पर रात 9 बजे बसों में लगी आग, मची भगदड़

विदिशा बस स्टेंड पर रात 9 बजे बसों में लगी आग, मची भगदड़

विदिशा. दो लोगों की आपसी रंजिश में नगर के बस स्टेंड पर खड़ी दो बसों में आग लगा दी गईं, जिससे उनके साथ ही खड़ी तीसरी बस भी जलकर खाक हो गई। धीरे-धीरे यह आग बढ़ती गई और कुछ अन्य बसों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बस स्टेंड पर भारी हडक़ंप का माहौल बन गया और लोग चिल्लाते तथा भागते नजर आए। बताया गया है कि बस मालिक महेंंद्र यादव का किसी व्यक्ति से पिछले 3-4 दिन से विवाद चल रहा था। इस विवाद में कभी तोडफ़ोड़ हुई तो कभी ल_ चले। इसकी शिकायत भी पुलिस में की जाना बताया गया है। बस स्टेंड पर मौजूद लोगों का आरोप है कि रविवार की रात करीब पौने 9 बजे बस स्टेंड पर महेंद्र यादव की खड़ी बस में कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे दो बसें देखते ही देखते जल गईं। जबकि पास ही खड़ी शक्ति बस सर्विस की बस भी इसकी चपेट में आकर धू धू कर जलने लगीं, जिससे बस स्टैंड पर हडक़ंप मच गया। तेज लपटों और धुंए के गुबार के बीच भगदड़ मची हुई थी। बसें एक के बाद एक आग की चपेट में आ रही थीं। फायर बिग्रेड ने आकर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बसें काफी जल चुकी थीं। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां पहुंचने से रोक रही थी, वहीं कई लोग फायर ब्रिगेड के अलावा भी बाल्टियों से पानी लाकर डालने का प्रयास कर रहे थे। इस आगजनी में 4-5 बसें चपेट में आने की खबर है। कोतवाली टीआइ वीरेंद्र झा ने बताया कि सूचना मिली है पड़ताल कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो