scriptछोटे ओहदे का बड़ा आदमी… | cherity | Patrika News
विदिशा

छोटे ओहदे का बड़ा आदमी…

खुद के खर्च पर बढिय़ा गुणवत्ता के मास्क बांटने में जुटे सतेन्द्र

विदिशाAug 13, 2020 / 09:39 pm

govind saxena

छोटे ओहदे का बड़ा आदमी...

छोटे ओहदे का बड़ा आदमी…

विदिशा. छोटे ओहदे पर रहकर भी नगर के सतेन्द्र मित्रा बड़ा काम कर रहे हैं। वे अपनी छोटी से वेतन से जब काम नहीं चलता तो लोन ले लेते हैं और सेवा कार्यों में उस राशि को खर्च कर देते हैं जो उनके वेतन से कटता रहता है। कोरोना संकट काल में वे अच्छी किस्म के मास्क लोगों में बांटने के काम में जुटे हैं। करीब 60 हजार रूपए की लागत से मास्क बनवाकर वे बांट चुके हैं।
वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पदस्थ सतीश मित्रा बताते हैं कि संकट के समय कुछ अच्छा करने का मन हुआ और ये काम हाथ में लिया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रह सकें। जान से बढकऱ कुछ नहीं, इसलिए लोगों की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने फेस सील्ड वाले मास्क बनवाए हैं जिन्हें पहनने से नाक, मुंह सहित चेहरा भी कवर रहता है। मित्रा बताते हैं कि मास्क ऐसे बनवाए हैं जिनका उपयोग लोग अच्छे से खुशी खुशी करें। मित्रा के इस सेवा कार्य की जिले के कई लोगों ने सराहना की है। वे ये मास्क घर-घर और द$फ्तरों में जाकर खुद बांट रहे हैंं। लोगों में जागरुकता के लिए वे अपने साथी कलाकारों को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण में सतर्कता बरतने का संदेश लगातार दे रहे हैं। मां शारदा देवी के भक्त सतीश कई बार साइकिल और मोटरसाइकिल से मैहर की यात्रा कर चुके हैं।

Home / Vidisha / छोटे ओहदे का बड़ा आदमी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो