scriptधूल के गुबार से नागरिक परेशान | Citizens upset due to the dust | Patrika News
विदिशा

धूल के गुबार से नागरिक परेशान

दिन में कई बार करना पड़ती है घरों की साफ-सफाई

विदिशाFeb 18, 2020 / 08:14 pm

Anil kumar soni

बरखेड़ा जागीर। इस तरह वाहनों के निकलते ही उड़ता है धूल का गुबार।

बरखेड़ा जागीर। इस तरह वाहनों के निकलते ही उड़ता है धूल का गुबार।

बरखेडा़ जागीर। गांव से लटेरी और शमशाबाद के लिए निकले मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही के चलते दिनभर इस मार्ग से धूल के गुबार उड़ते हैैं। जिससे सड़क के आसपास रहने वाले नागरिक खासे परेशान हैं। जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पडऩे लगा है। वहीं धूल के कारण घर और दुकानों की दिन में कई बार साफ-सफाई करना पड़ती है।
गांव के बलवीर सिंह राजपूत, रघुनाथ सिहं जादौन, जगमोहन तिवारी और रंजीत सिहं पाल ने बताया कि इस सड़क पर सुबह से लेकर देर रात तक भारी वाहनो की आवाजाही रहती है। इस कारण दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं और धूल घरों में भरा जाती है। जिससे दिन में जहां कई बार साफ-सफाई करना पड़ती है। वहीं श्वांस संबंधी बीमारियों की चपेट में नागरिक आ रहे हैं।
कई बार दे चुके ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार क्षेत्रीय विधायक से लेकर सांसद और अधिकारियों को इस सड़क की मरम्मत, निर्माण तथा नाली निर्माण के लिए ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण गांव में धूल की समस्या जस की तस बनी हुई है। खासकर बारिश में खासी दिक्कत होती है और यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है।

Home / Vidisha / धूल के गुबार से नागरिक परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो