scriptनिर्माणाधीन पुल और सडक़ देखने पहुंचे कलेक्टर | Collectors arrived to see the bridge and road under construction | Patrika News
विदिशा

निर्माणाधीन पुल और सडक़ देखने पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर ने सडक़ के बाद रंगई पुल का काम भी देखा।

विदिशाSep 14, 2020 / 09:29 pm

govind saxena

निर्माणाधीन पुल और सडक़ देखने पहुंचे कलेक्टर

निर्माणाधीन पुल और सडक़ देखने पहुंचे कलेक्टर

विदिशा. कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को सोंठिया फाटक से नवीन कलेक्ट्रेट की ओर बनने वाली डामरीकृत सडक़ के निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कलेक्टर डॉ जैन ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री योगेन्द्र सिंह को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन सडक़ पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरी हो। कार्यपालन यंत्री सिंह ने बताया कि सोठिया फाटक से अडाणी फेक्टरी के बाजू से होती हुई मेडीकल कॉलेज, स्टेडियम इसके बाद नवीन कलेक्ट्रेट तक एक किलोमीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी सडक़ दो करोड़ तीन लाख की लागत से बन रही है। अभी तक दो पुलियों का निर्माण पूरा हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के मार्ग पर बिजली विभाग के 12 पोल शिफ्ट किए जाना हैं। कलेक्टर ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर के पास बेतवा नदी पर बन रहे पुल का भी जायजा लिया। उन्होंने पुल निर्माण के दौरान हर किस्म की सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए। डॉ जैन ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सडक़ सुरक्षा के मापदंडों को अनदेखा न किया जाए। इसके पहले लोनिवि के कार्यपालन यंत्री को औचक निरीक्षण करते रहने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुल व सडक़ बनने के बाद यदि ेकहीं कोई हादसा सडक़ सुरक्षा का पालन न करने से हुआ तो संबंधित विभाग साथ साथ अन्य अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान सेतु पुल निर्माण से संबंधित एजेंसी के इंजीनियर्स मौजूद थे।

Home / Vidisha / निर्माणाधीन पुल और सडक़ देखने पहुंचे कलेक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो