scriptफूलमाला पहनाकर, गुलाब के फूल हाथ में देकर दुकानें बंद करवाईं | giving flowers to close the shops on bharat band | Patrika News
विदिशा

फूलमाला पहनाकर, गुलाब के फूल हाथ में देकर दुकानें बंद करवाईं

कांग्रेस ने आधा दिन कराया नगर बंद…

विदिशाSep 11, 2018 / 09:00 am

brajesh tiwari

Congress Bharat Bandh

Congress Bharat Bandh

विदिशा. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के तहत दोपहर 12 बजे तक लगभग पूरा नगर बंद रहा।

इस दौरान बाजार में कुछ दुकानें खुली मिलने पर कांग्रेसियों ने दुकान संचालकों को फूलमाला पहनाकर, गुलाब के फूल हाथ में देकर हाथ जोड़कर प्रतिष्ठान बंद कराए।
सुबह साढ़े पांच बजे से कांग्रेसी माधवगंज पर एकत्रित होने लगे थे। छह बजे दो पहिया वाहनों कांग्रेसी शहर में जगह-जगह गए। इस दौरान जो भी दुकान खुली मिली, तो कांग्रेसियों ने दुकान संचालक को फूलमाला पहनाकर, हाथ में गुलाब का फूल देकर हाथ जोड़कर दुकानें बंद करवाईं।
कांग्रेसियों ने सबसे पहले माधवगंज क्षेत्र में खुली एक-दो चाय की दुकानों को बंद करवाया। इसके बाद अस्पताल मार्ग होते हुए बसस्टैंड पहुंचे, यहा चाय-नाश्ता की एक दुकान खुली होने पर उसे बंद करवाया। इसके बाद बांसकुली, बड़ाबाजार, बजरिया होते हुए रामलीला तिराहा तका पहुंचे।
फिर वापस बड़ा बाजार, निकासा होते हुए माधवगंज, खरीफाटक पीतलमिल, सागरपुलिया तक पहुंचे। यहां खुले एक पेट्रोलपंप को बंद करवाया। इसके बाद वापस नीमताल, अहमदपुर तिराहा, नीमताल, तिलकचौक होते हुए माधवगंज पहुंचे। इस तरह 11 बजे तक लगातार कांग्रेसी बाजार में घूमते रहे। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में झंडे रखे हुए थे और नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

कुछ दुकानदारों ने किया विरोध
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकाने बंद करने का विरोध करते हुए दुकानेंं खोलीं, तो कांग्रेसियों ने जब दुकानें बंद कराईं, तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया और कांग्रेेसियों से साथ तीखी नोकझोंक हुई।
चाय-नाश्ते को तरसे लोग
सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बसस्टैंड क्षेत्र में चाय-नाश्ता की दुकानें नहीं खुलने पर लोग चाय-नाश्ता को तरवतके नजर आए। इसी प्रकार बाजार में भी चाय-नाश्ता की दुकानें नहीं खुलने से लोग परेशान हुए।
जगह-जगह पुलिस रही तैनात
कांग्रेस के भारत बंद के आव्हान के चलते सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस जगह-जगह तैनात रही। वहीं जब कांग्रेसी दुकानें बंद कराने जा हे थे तब भी पुलिस बल भी उनके साथ आगे-पीछे चल रहा था।
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
सुबह साढ़े ग्यारह बजे सभी कांग्रेसी फिर से माधवगंज पर एकत्रित हुए और प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया और मूल्य वृद्धि जल्द रोके जाने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मेहताब सिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशांक भार्गव, रणधीर सिंह ठाकुर, लक्ष्मणसिंह रघुवंशी, ज्योत्सना यादव, प्रियंका किरार, वीरेंद्र पीतलिया, आनंदप्रताप सिंह, पंकज जैन, अनुज लोधी, सुरेंद्रसिंह भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, अर्पित उपाध्याय, दीवान किरार, देवेंद्र राठौर, सुजीत देवलिया, सुशील शर्मा, दशन सक्सेना, ओमप्रकाश सोनी, राजकुमार डिडौत, शिवराज पिपरोदिया और बृजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो