scriptएसडीएम ऑफिस से 200 मीटर दूर अवैध खनन से बन गईं खंतियां | Illegal mining made mines 200 meters away from SDM office | Patrika News
विदिशा

एसडीएम ऑफिस से 200 मीटर दूर अवैध खनन से बन गईं खंतियां

लगातार खनन से बन गई है खंती

विदिशाJun 13, 2021 / 09:41 pm

govind saxena

एसडीएम ऑफिस से 200 मीटर दूर अवैध खनन से बन गईं खंतियां

एसडीएम ऑफिस से 200 मीटर दूर अवैध खनन से बन गईं खंतियां

लटेरी. अवैध खनन के कारोबार में लगे लोगों के हौंसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूरस्थ अंचल नहीं बल्कि एसडीएम कार्यालय से मात्र 200 मीटर पीछे ही रात दिन कोपरा खनन कर खंतियां बना दी गईं हैं, जो बारिश के दिनों में जानलेवा बन सकती हैं। इसके बाद भी अधिकारियों को इस अवैध गोरखधंधे की जानकारी नहीं है। खनन के इस अवैध कारोबार से जुड़े काम में जेसीबी और डंपरों से रात दिन खुदाई और ढुलाई हो रही है। एक जेसीबी मात्र 15 मिनट में डंपर को भरकर रवाना कर देती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 24 घंटे में इस गोरखधंधे में कितना कोपरा निकाला जा रहा है। खनन के अवैध कारोबारी इस कोपरा को दलालों के जरिए नगर के आसपास के हिस्सों में काटी जा रहीं कॉलोनियों में डालकर चांदी काट रहे हैं। अवैध खनन के बाद डंपरों से क्षेत्र की सडक़ों पर रात दिन अवैध परिवहन भी खूब हो रहा है, लेकिन अधिकारियों को न तो खनन के इस गोरखधंधे की जानकारी है और न ही उन्हेें अवैध रूप से दौडकऱ क्षेत्र की पूरी सडक़ों को मटियामेट करते डंपर नजर आते हैं। इस सबमें अवैध कारोबारी निश्चिंत है और वह रात दिन अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है। इस बारे में जब एसडीएम से संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। तहसीलदार अजय शर्मा ने बताया कि खनन की जानकारी मिली है, जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

Home / Vidisha / एसडीएम ऑफिस से 200 मीटर दूर अवैध खनन से बन गईं खंतियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो