scriptधनोरा में बस्ती के पास तेंदुए ने डाला डेरा, वन विभाग पहुंचा मौके पर | Leopard camped near the township in Dhanora | Patrika News
विदिशा

धनोरा में बस्ती के पास तेंदुए ने डाला डेरा, वन विभाग पहुंचा मौके पर

तेंदुए के पास से वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को हटवाया

विदिशाMay 27, 2020 / 08:15 pm

govind saxena

धनोरा में बस्ती के पास तेंदुए ने डाला डेरा, वन विभाग पहुंचा मौके पर

धनोरा में बस्ती के पास तेंदुए ने डाला डेरा, वन विभाग पहुंचा मौके पर

विदिशा. नगर से करीब 9 किमी दूर धनोरा हवेली गांव के पास बुधवार की दोपहर एक तेंदुए ने डेरा डाल दिया। पानी की तलाश में आया यह तेंदूुआ ग्रामीणों का हल्ला सुन बस्ती से करीब 500 मीटर दूर चट्टानों और झाडिय़ों के बीच छिप गया। ग्रामीणों ने यहां भी उसका पीछा किया और जिस जगह वह छिपा था, वहां भी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुं्रचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को वहां से हटवाया और फिर तेंदुए के निकलने का इंतजार किया जाता रहा। मौके पर एसडीओ राजीव श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर इस्माइल खान आदि अनेक लोग मौजूद थे्र। शाम होते-होते वहां डीएफओ राजवीर सिंह ने भी जायजा लिया। डीएफओ का कहना है कि पानी की तलाश में जानवर घूमने लगे हैं, वे वापस जंगल में चले जाएंगे। एसडीओ श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुआ वन विभाग के द्वारा कराए गए पौधरोपण वाली जगह पर है, जो बस्ती से दूर है। ग्रामीणों को वहां से हटा दिया गया है। गर्मी में पानी की तलाश में बहुधा जंगली जानवर दूर निकल जाते हैं, लेकिन उन्हें छेड़ा न जाए तो वे वापस चले जाते हैं। लेकिन फिर भी अपनी बस्ती से थोड़ी ही दूर तेंदुए के डेरे से ग्रामीण दहशत में हैें। डिप्टी रेंजर इस्माइल खान ने बताया कि 4-5 दिन से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट है। हम दो दिन पहले भी यहां सूचना पर आए थे, लेकिन तब तेंदुआ नहीं मिल सका था। इसी तरह देवराजपुर में भी तेंदुए की सूचना थी, लेकिन वहां भी नहीं मिला, जबकि धनोरा में इसकी मौजूदगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो