scriptअब चलेगा रोको-टोको अभियान | now roko toko campaign | Patrika News
विदिशा

अब चलेगा रोको-टोको अभियान

खुले में शौच रोकने की कोशिश

विदिशाOct 26, 2016 / 11:49 pm

Ram kailash napit

vidisha

vidisha

विदिशा. गांवों में स्वच्छता के लिए अब शिक्षक स्वच्छता सैनिक का दायित्व निभाएंगे। खुले में शौच को बंद कराने स्कूली बच्चों के माध्यम से दीवाली से होली तक रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक हुई। इसमें जिले के करीब 300 शिक्षक शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ दीपक आर्य एवं अतिरिक्त सीईओ भूपेश गुप्ता ने शिक्षकों को इस अभियान की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि एक गांव एक स्कूल में बसता है। इसमें स्कूली बच्चों के माध्यम से हर ग्रामीण स्कूल से जुड़ा रहता है। ऐसे में समाज में बदलाव के लिए शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व हो जाता है। इस अभियान में शिक्षक स्वच्छता सैनिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बच्चों के माध्यम से हर घर में स्वच्छता का संदेश पहुंचा सकेंगे। इस अभियान के तहत खुले में शौच पर जाते लोगों को रोका जाएगा एवं वहंा से आते लोगों को टोका जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने अभियान के लिए संकल्प लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो