scriptअब जंबार पहाड़ी की तलहटी पर खनन माफिया की नजर | Now the eyes of the mining mafia on the foothills of Jambar hill | Patrika News
विदिशा

अब जंबार पहाड़ी की तलहटी पर खनन माफिया की नजर

जंबार-बागरी की पहाड़ी पर इस तरह जगह-जगह हो रहा उत्खनन

विदिशाOct 25, 2021 / 10:28 am

govind saxena

अब जंबार पहाड़ी की तलहटी पर खनन माफिया की नजर

अब जंबार पहाड़ी की तलहटी पर खनन माफिया की नजर

विदिशा. जिले में तमाम पहाड़ों, नदियों को छलनी करने के बाद अब खनन माफिया की नजर जंबार-बागरी की पहाड़ी पर जम गई है। औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो इससे पहले ही यहां जगह-जगह पहाड़ी की तलहटी को खोद डाला गया है। कई जगह से मुरम, पत्थर और वोल्डर निकालकर खनन का ऐलान किया गया है। ये चुनौती है और शुरूआत भी कि यदि अभी नहीं रोका गया तो पहाड़ की भी शामत आते देर नहीं लगेगी। यहां भी वही हाल होगा जैसा उदयपुर में हो रहा है।

पांच साल पहले जंबार-बागरी की पहाड़ी को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने क लिए खोदा गया था, वह जायज मकसद से और अनुमति लेकर किया गया था। किंतु अब जो हो रहा है, उसकी भनक तो शायद प्रशासन तक भी नहीं पहुंची होगी। जाफरखेड़ी-निमखिरिया के रास्ते में सिद्धबाबा के मंदिर के आगे कई जगह पहाड़ की तलहटी तक खनन माफिया की जेसीबी पहुंच चुकी है। जगह-जगह बड़ी तादाद में खनन शुरू हो चुका है। फिलहाल चार-पांच जगह ऐसे ठिकाने चुने गए हैं, जहां से मुरम, वोल्डर और पत्थर निकालकर पहाड़ी को खोदना शुरू किया गया है। यह वह जगह है, जहां किसी प्रकार की कोई खदान नहीं है। इसके बावजूद लोगों ने खनन शुरू कर पहाड़ को मिटाने की साजिश शुरू कर दी है। यही हाल रहा तो अब निशाने पर इस पहाड़ी की तलहटी से जुड़ी वे चट्टाने होंगी जिन पर पहाड़ टिका है। हालांकि यह काम आसान नहीं है, लेकिन मशीनों और ब्लास्ट से ज्यादा कठिन भी नहीं। पैसा कमाने के लिए अवैध रास्ते अपनाने वाले यह नहीं देखते कि कहां किसे नुकसान होगा। उदयपुर के वन क्षेत्र में चल रहीं पचासों अवैध खदानें इसी बात का प्रमाण है कि वहां पत्थर खनन के साथ ही अब पहाड़ खत्म हो रहे हैं। यही हाल पठारी हवेली के पास की पहाड़ी का है। जंबार में तो जहां खनन हो रहा है, उसके ठीक ऊपर नवविकसित औद्योगिक क्षेत्र के रोड बने हैं और स्ट्रीट लाइट के खंबे नीचे से ही दिखते हैं। लेकिन इससे किसी को कोई लेना देना नहीं। ग्रामीण बताते हैं कि यहां लोग आते हैं और कई कई दिनों तक पत्थर, मुरम और वोल्डर निकालकर ले जाते हैं। न कोई रोकने वाला है न टोकने वाला। प्रशासन और खनिज विभाग इस स्थिति से अंजान बना हुआ है।

Home / Vidisha / अब जंबार पहाड़ी की तलहटी पर खनन माफिया की नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो