scriptकोटगेट थाना बना जिले का पहला ऑनलाइन पुलिस स्टेशन | online police station | Patrika News
विदिशा

कोटगेट थाना बना जिले का पहला ऑनलाइन पुलिस स्टेशन

नेशनल क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम के तहत कोटगेट थाने का चयन, प्रेदश का चौथा और जिले का पहला थाना

विदिशाFeb 16, 2017 / 09:07 am

अनुश्री जोशी

kotaget thaana

kotaget thaana

शहर का कोटगेट थाना ऑनलाइन हो गया है। अब उच्चादिकारी अपने ऑफिस में बैठे बैठे ही थाने में दर्ज होने वाले मामलों की निगरानी कर सकेंगे। 

यह सब संभव हुआ है केन्द्र सरकार के नेशनल क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोग्राम के तहत। पिछले काफी समय से प्रदेश में सभी थानों को ऑनलाइन करने का काम चल रहा था। 
जयपुर पुलिस मुख्यालय के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के तहत शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट को पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने प्रमुखता से पूर्ण करवाया। 

कोटगेट सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि बुधवार से थाना पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है। अब रोजनामचा, एफआईआर, गुमशुदगी, एमसीआर सहित सभी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज होगी। 
इतना ही नहीं थाने के अपराध संबंधी हर जानकारी ऑनलाइन रहेगी, जिससे उच्चाधिकारी कहीं भी बैठे निगरानी रख सकेंगे।

प्रदेश के चार थानों का चयन

नेशनल क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम के तहत पहले चरण में प्रदेश के चार थानों का चयन किया है। प्रदेश में कोटगेट थाना चौथे नंबर पय है। 
इससे पूर्व जयपुर के वैशालीनगर थाना, मुरलीपुरा एवं साइबर थाने का चयन किया गया। इन थानों में सभी काम ऑनलाइन हो रहे है। 

पहले दिन एक एफआईआर दर्ज 

सीआई शर्मा ने बताया कि कोटगेट थाने के प्रदेशस्तर पर ऑनलाइन होने की प्रक्रिया के बाद बुधवार को एक एफआईआर ऑनलाइन दर्ज की गई । इसके अलावा रोजनामचा की लिखित कार्रवाई ऑनलाइन दर्ज की गई।

Home / Vidisha / कोटगेट थाना बना जिले का पहला ऑनलाइन पुलिस स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो