scriptपुलिस ने फूल देकर कहा घर ही रहें, तो सुरक्षित रहेंगे | The police gave flowers and said if you stay home, you will be safe | Patrika News
विदिशा

पुलिस ने फूल देकर कहा घर ही रहें, तो सुरक्षित रहेंगे

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाने का प्रयत्न

विदिशाApr 07, 2020 / 08:18 pm

Anil kumar soni

सिरोंज। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालक को फूल देकर समझाते पुलिसकर्मी।

सिरोंज। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालक को फूल देकर समझाते पुलिसकर्मी।

सिरोंज। शहर में कोरोना वायरस के एक पॉजीटिव मरीज के सामने आने के बाद शहर में प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया है। इसके बावजूद कई लोग बेवजह जब सड़कों पर पुलिस को दिख रहे हैं, तो वह उन्हें समझाने के लिए अनोखी पहल कर रही है। सड़क पर मिलने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें फूल देकर लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि यदि घर पर रहोगे, तो ही कोरोना वायरस के कहर से सुरक्षित रहोगे।
छत्रीनाका तिराहा पर आरक्षक समन्दर सिंह यादव और नीरज ने दो पहिया चालकों को रोककर कुछ इस तरह की ही पहल की। इस दौरान वे वाहन चालकों को फूल देने के साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में ही रहने की सभी से अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद नहीं मानने पर पुलिस सख्ती भी दिखा रही है। किसी को मुर्गा बना रही है, तो किसी को अन्य दंड भी दिया जा रहा है।

Home / Vidisha / पुलिस ने फूल देकर कहा घर ही रहें, तो सुरक्षित रहेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो