scriptबर्बादी का सर्वे कराने की मांग | The survey of the waste sought | Patrika News
विदिशा

बर्बादी का सर्वे कराने की मांग

कई गांवों में उड़द और सोयाबीन
की फसल इल्लियों के प्रकोप से बर्बाद हो गई हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रशासन
को ज्ञापन सौंपकर इसका सर्वे कराने की मांग की

विदिशाAug 21, 2015 / 11:38 pm

शंकर शर्मा

Vidisha photo

Vidisha photo

विदिशा। कई गांवों में उड़द और सोयाबीन की फसल इल्लियों के प्रकोप से बर्बाद हो गई हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसका सर्वे कराने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि उड़द और सोयाबीन की फसल इल्ली के कारण बांझ हो रही है। विदिशा ब्लाक में ही करीब एक हजार से अधिक किसान परेशान हैं। इसलिए प्रशासन बर्बाद फसलों का जल्द सर्वे कराए और मुआवजे के साथ फसल बीमा दिलवाया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो