scriptगेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए | The thief also stole the jewelry kept hidden in the wheat boxes | Patrika News
विदिशा

गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए

लटेरी की घटना में पुलिस को मिली सफलता

विदिशाMay 19, 2022 / 10:12 pm

govind saxena

गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए

गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए

विदिशा. लोग भले ही कितनी भी सतर्कता बरतें, लेकिन चोरों का शातिर दिमाग अपना काम कर ही जाता है। ऐसा ही हुआ लटेरी में जब एक परिवार गेंहू के डिब्बों में अपने जेवर छिपाकर घर में ताला डालकर एक रात के लिए शादी में चला गया। सुबह जब परिवार लौटकर आया तो घर में चोरी हो गई थी, गेंहू के डिब्बे में छिपाकर रखे जेवर भी चुरा लिए गए थे। हालांकि पीडि़त परिवार के संदेह पर पुलिस ने संदेही से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार किया और जेवर जप्त भी हो गए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लटेरी वार्ड एक निवासी विष्णु वाल्मीकी ने 18 मई को रिपोर्ट लिखाई थी कि 17 मई की शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर शादी में गया था। लेकिन जब 18 मई की सुबह 7 बजे आकर देखा तो घर का ताला टूटा पड़ा था। घर का सामान बिखरा था। गेंहू रखने के डिब्बे में सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स व एक जोड़ी पायल गायब थीं, जिनकी कीमत करीब 75 हजार रुपए थी। फरियादी ने अपनी एफआइआर में सुनील उर्फ गोलू वाल्मीकी पर संदेह जताया था। इस शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा 457, 380 के तहत एफआइआर दर्ज की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही सुनील उर्फ गोलू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आराेपी के बताए अनुसार उससे चोरी गया सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Home / Vidisha / गेंहू के डिब्बों में छिपाकर रखे जेवर भी चोर ने चुराए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो