scriptपुलिस की तीन प्लाटून सहित तीन सौ जवान होंगे परेड में | Three hundred jawans including three police platoon will be in the par | Patrika News
विदिशा

पुलिस की तीन प्लाटून सहित तीन सौ जवान होंगे परेड में

गणतंत्र दिवस के लिए परेड की तैयारी

विदिशाJan 22, 2020 / 10:46 pm

Krishna singh

Three hundred jawans including three police platoon will be in the parade

Three hundred jawans including three police platoon will be in the parade

विदिशा. गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है। पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस की तीन प्लाटून सहित तीन सौ जवान परेड में शामिल होंगे।आरआई नीलम जैन ने बताया कि 16 जनवरी से परेड की तैयारी चल रही है। इसमें जिला पुलिस बल, एसएफ, होमगाड्र्स शामिल रहेंगे। इसके अलावा एसएटीआई, उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी, ओलंपस स्कूल के एनसीसी छात्र एवं शेरपुरा, उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी एवं साकेत स्कूल के स्काउट गाइड इस परीक्षा में शामिल रहेंगे। इसके अलावा ओलंपस एवं वात्सल्य स्कूल का बैंड परेड में शामिल रहेगा। तैयारी में हर दिन सुबह 8 बजे एवं दोपहर 3 बजे परेड का अभ्यास कराया जा रहा है।
स्काउट भवन में हुई बैठक
वहीं बुधवार को स्काउट गाइड भवन में शिक्षा विभाग की बैठक हुई। इसमें गणतंत्र दिवस एवं भारत पर्वके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। स्काउट गाइड संघ के जिला सचिव हरिहर चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी, योजना अधिकारी विनोद चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान शहरी क्षेत्र के शासकीय, अशासकीय विद्यालय के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी विद्यार्थियों को रैली के रूप में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहुंचना है। वहीं शिक्षण संस्थानों में इस दिन रोशनी करने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर लेंगे सलामी
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी।

Home / Vidisha / पुलिस की तीन प्लाटून सहित तीन सौ जवान होंगे परेड में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो