scriptअच्छी बारिश की कामना के साथ निकली उदयगिरी परिक्रमा | Udayagiri Parikrima for good wishes for rain | Patrika News
विदिशा

अच्छी बारिश की कामना के साथ निकली उदयगिरी परिक्रमा

निर्जला एकादशी पर प्रांतीय पुजारी महासभा द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर उदयगिरी परिक्रमा का आयोजन किया

विदिशाJun 14, 2019 / 02:32 pm

Bhupendra malviya

news

अच्छी बारिश की कामना के साथ निकली उदयगिरी परिक्रमा

विदिशा। निर्जला एकादशी पर प्रांतीय पुजारी महासभा द्वारा अच्छी बारिश की कामना को लेकर उदयगिरी परिक्रमा का आयोजन किया। इस परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महासभा के पं. संजय पुरोहित ने बताया कि सुबह 5.30 बजे ध्वज व गाजेबाजे के साथ बालाजी मंदिर से परिक्रमा शुरू हुई। इसमें श्रद्धालु बरसात पर केंद्रित गीत व भजन गाते चल रहे थे।


बारिश पर केंद्रित गीत गा रहे थे
बेतवा के विभिन्न घाटों मंदिर होते हुए परिक्रमा बेतवा ब्रिज पहुंची, जहां से माधोपुरा, सुनपुरा गांव होते हुए श्रद्धालु उदयगिरी भैरव मंदिर व नृसिंह शिला पहुंचे। भीषण गर्मी के बीच भी श्रद्धालुओं में उत्साह था। सभी बारिश पर केंद्रित गीत गा रहे थे।


पांच मिनट बारिश हुई
इस दौरान परिक्रमा के बीच करीब पांच मिनट बारिश भी हुई और परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु बारिश से तरबतर हो गए। उदयगिरी के पीछे रास घाट होते हुए यह परिक्रमा विभिन्न मार्गों से वापस बालाजी मंदिर पर आकर समाप्त हुई। परिक्रमा में राहुल पुरोहित, रघुवरदयाल, मनोज दीक्षित, शंभुगिरी गोस्वामी, रणवीरसिंह, अनिल दुबे, राजेंद्र पाठक आदि शामिल रहे।

Home / Vidisha / अच्छी बारिश की कामना के साथ निकली उदयगिरी परिक्रमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो