scriptविदिशा का हलाली बांध 2.21 मीटर खाली | Vidisha's halali dam is 2.21 meters below | Patrika News
विदिशा

विदिशा का हलाली बांध 2.21 मीटर खाली

पिछले साल भी नहीं चला था हलाली का छरछरा, सितम्बर माह भी अभी तक हुई बारिश जैसा ही बरसता रहा तो उम्मीद है कि इस बार हलाली बांध पूरा भर जाएगा.

विदिशाSep 04, 2018 / 12:08 pm

वीरेंद्र शिल्पी

barish

आफत बनी बारिश: बांकपुरा डेम में बढ़ा पानी, छह गांवों से शहर का संपर्क टूटा

विदिशा. जिले में अब तक हुई बारिश संतोषजनक है। विदिशा तहसील की स्थिति यह है कि पिछले साल की तुलना में अब तक करीब 250 मिमी बारिश ज्यादा हो चुकी है। उधर विदिशा और रायसेन जिलों की तकदीर लिखने वाला हलाली बांध अभी भी 2.21 मीटर खाली है। बांध का छरछरा चलने के लिए अभी और पानी की और जरूरत है।

सितम्बर माह भी अभी तक हुई बारिश जैसा ही बरसता रहा तो उम्मीद है कि इस बार हलाली बांध पूरा भर जाएगा और उसका छरछरा चल पड़ेगा। बांध का फुल टेंक लेवल 459.61 मीटर है, जबकि अब तक यह 457.40 मीटर तक भर चुका है। पिछले वर्ष हलाली बांध 459.61 मीटर की तुलना में 458.12 मीटर तक भर गया था, लेकिन बांध की जरूरत फिरभी पूरी नहीं हो सकी थी।

हलाली में गेट व्यवस्था नहीं
सम्राट अशोक सागर परियोजना के एसडीओ राजीव जैन बताते हैं कि इस बांध की संरचना इस प्रकार की है कि इसमें गेट की व्यवस्था नहीं है। फुल टेंक लेवल होने के बाद इसका अतिरिक्त पानी स्वत: ही छरछरे के रूप में ओवरफ्लो होकर बहने लगता है। यह स्थिति हलाली बांध पर पर्यटकों को खूब लुभाती है और छरछरे का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आकर घंटों डेरा डाले रहते हैं।

बर्धा तालाब खाली, जंबार, फूफेर फुल
जलसंसाधन विभाग के संब डिवीजन-2 में आने वाले फूफेर और जम्बार तालाब पूरे भर चुके हैं। फूफेर के तालाब का फुलटेंक लेवल 114 मीटर है, जो पूरा हो चुका है और शत प्रतिशत तालाब भरा है। इसी तरह जम्बार तालाब का फुल टेंक लेवल 62.69 मीटर है और यह तालाब भी शत प्रतिशत भर चुका है। जबकि बर्धा तालाब अभी भी 4 मीटर से ज्यादा खाली है। इसका फुल टेंक लेवल 292.7 मीटर है, जबकि वर्तमान में यह 288.02 मीटर ही भर सका है।

विदिशा में सर्वाधिक बारिश
इस वर्ष अब तक जिले में सर्वाधिक वर्षा विदिशा तहसील में ही हुई है। जिले में औसत वार्षिक वर्षा 1075.5 मिमी के मुकाबले अब तक 749.2 मिमी ही बारिश हो सकी है। तहसीलवार आंकड़ें देखें तो विदिशा में अब तक 938.5 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष अब तक हुई बारिश से करीब 250 मिमी ज्यादा है। सबसे कम बारिश नटेरन तहसील में हुई है जो मात्र 590 मिमी है।

जिले में बारिश का तुलनात्मक ब्यौरा

क्रमांक तहसील अब तक बारिश पिछली साल बारिश

1. विदिशा 938.3 मिमी 689.8 मिमी
2. बासौदा 697.2 मिमी 534.0 मिमी
3. कुरवाई 837.0 मिमी 745.5 मिमी
4. सिरोंज 689.0 मिमी 490.0 मिमी
5. लटेरी 823.0 मिमी 548.5 मिमी
6. ग्यारसपुर 755.5 मिमी 502.3 मिमी
7. गुलाबगंज 663.0 मिमी 655.0 मिमी
8. नटेरन 590.0 मिमी 669.0 मिमी
कुल औसत 749.2 मिमी 604.3 मिमी

 

Home / Vidisha / विदिशा का हलाली बांध 2.21 मीटर खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो