scriptFitness Tips: जिम जाकर ज्वाइन करने के बाद इन बातों का रखें ख़ास ध्यान, नहीं तो घटने की बजाय बढ़ जाएगा वजन | After joining the gym, keep these things in mind | Patrika News
वेट लॉस

Fitness Tips: जिम जाकर ज्वाइन करने के बाद इन बातों का रखें ख़ास ध्यान, नहीं तो घटने की बजाय बढ़ जाएगा वजन

Fitness Tips: हाल ही एक स्टडी में यह तथ्य सामने आया है कि नया-नया जिम शुरू करने वाले 25 फीसदी से भी ज्यादा लोग वास्तव में अपना वजन घटाने की बजाय उल्टा बढ़ा लेते हैं

Sep 02, 2021 / 11:30 pm

Deovrat Singh

Fitness Tips:
Fitness Tips: हाल ही एक स्टडी में यह तथ्य सामने आया है कि नया-नया जिम शुरू करने वाले 25 फीसदी से भी ज्यादा लोग वास्तव में अपना वजन घटाने की बजाय उल्टा बढ़ा लेते हैं। वर्कआउट की शुरुआत करते ही लोग समझने लगते हैं कि अब हम कुछ भी खा सकते हैं क्योंकि जिम में जाकर कैलोरी तो बर्न करनी है। मगर सच्चाई यह है कि जिम में आप इतनी कैलोरी बर्न नहीं कर पाते।
डाइट फर्म फोरजा सप्लीमेंट्स द्बारा करीब 1000 लोगों की खान-पान की आदत के बारे में यह सर्वेक्षण कराया गया। सर्वे में खुलासा हुआ कि 26 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो जिम जाकर छरहरे होने की बजाय और ज्यादा मोटे हो गए।

यह भी पढ़ें

कच्ची हल्दी का अचार सेहत के लिए होता है बेहद फायदेमंद

ये है वजह
जिम जाने वाले लोग हफ्ते में 4 से 5 बार एक घंटे का समय जिम में बिताते हैं। वर्कआउट के बाद वह समझते हैं कि अब वह कुछ भी खाने को आजाद हैं। इसके अलावा एक्सरसाइज करने से भूख भी बढ़ती है, जिससे आप सामान्य से ज्यादा खाने लगते हैं।

Home / Health / Weight Loss / Fitness Tips: जिम जाकर ज्वाइन करने के बाद इन बातों का रखें ख़ास ध्यान, नहीं तो घटने की बजाय बढ़ जाएगा वजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो