scriptपत्नी को इम्प्रैस करने के लिए किया ऐसा काम कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड | A weightlifter pulls 218 tonne train | Patrika News
अजब गजब

पत्नी को इम्प्रैस करने के लिए किया ऐसा काम कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इवान सैकिन ने 218 टन वजनी ट्रेन खींची
यह कारनाम उन्होंने खास इरादे के साथ किया

नई दिल्लीDec 15, 2019 / 02:05 pm

Piyush Jayjan

vladivostokworldrecord1_1576374562.jpg

weightlifter

नई दिल्ली। रूस के 34 वर्षीय शख्स इवान सैकिन ने 218 टन वजनी ट्रेन खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दौरान उन्होंने ट्रेन व्लादिवोस्तोक शहर में खींची। रूस में ह्यूमन माउंटेन नाम से चर्चितइवान ने बताया कि वह अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे। 

इवान सैकिन ने दरअसल यह ट्रेन एक खास मकसद से खींची थी। उनका इरादा था कि वो ऐसा कर अपनी पत्नी को इम्प्रैस कर सकें।इसलिए वो इसके लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। जिसमें वो पूरी तरह कामयाब रहें। अब उनका अगला लक्ष्य 12 हजार टन वजनी शिप को खींचने का है।

रूसी मीडिया के मुताबिक इससे पहले भी दुनिया में रेलवे इंजन, जहाज, और विमानों को खींचा गया है। लेकिन इतने भारी वजन को एक साथ मसल्स पावर से खींचने वाला यह पहला मामला है। इसलिए उनकी इस उपलब्धि को बेहद खास माना जा रहा है।

0_screen-shot-2019-12-13-at-155958.png

इससे पहले मलेशिया के कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन पर 18 अक्टूबर 2003 को वेलु रथकृष्णन ने दांतों से 260.8 टन (574,964 पाउंड) की दो केटीएम ट्रेनों को 4.2 मीटर (13 फीट 9 इंच) तक खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

जबकि भारत में मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाले ब्रह्मचारी आशीष अपने दांतों से 65 टन वजनी रेलवे इंजन खींच चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर की आरती और सविता नैरोगेज ट्रेन का इंजन खींचकर लिम्बा बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं।

Home / Ajab Gajab / पत्नी को इम्प्रैस करने के लिए किया ऐसा काम कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो